IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल सरकार ने सोमवार को 14 आईएएस और 11 एचएएस बदले।

5

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल सरकार ने सोमवार को 14 आईएएस और 11 एचएएस अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल कर उन्हें इधर से उधर किया है। इस बाबत कार्मिक विभाग की ओर से तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं। आईएएस अधिकारियों में विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान डीसी नेगी को सेटलमेंट अधिकारी शिमला मंडल लगाया गया है। नेगी की जगह ऊना के अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी को लगाया है। आईएएस अरिंदम चौधरी को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी के साथ स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम का प्रबंध निदेशक भी बनाया गया है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जमवाल को अब निदेशक टीसीपी कार्यभार दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राघव शर्मा को हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम का प्रबंध निदेशक, एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र को अतिरिक्त उपायुक्त सोलन, एसडीएम भोरंज डॉ. अमित कुमार को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना, एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल को अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, एसडीएम अंब तोरूल एस रवीश को अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर्स उद्योग विभाग लगाया गया है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारियों को भी तैनाती दी गई है।

अभिषेक वर्मा को एसडीएम कांगड़ा, मनीष कुमार को एसडीएम अंब, अजय कुमार यादव को एसडीएम कुल्लू, सौरभ जस्सल को एसडीएम डलहौजी और महेंद्र पाल गुर्जर को एसडीएम नालागढ़ लगाया गया है। एचएएस अधिकारियों में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल को निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर का जिम्मा दिया गया है। निदेशक तकनीकी शिक्षा शुभ करण सिंह को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर उद्योग विभाग सुनीता कापटा को सचिव खाद्य आयोग के साथ सचिव सोशल वेलफेयर बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक संदीप सूद को उपायुक्त कांगड़ा का सहायक आयुक्त लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर को एसडीएम ज्वाली, अनुपम कुमार को एसडीएम संगड़ाह, शिमला स्मार्ट सिटी की महाप्रबंधक नीरज चांदना को संयुक्त निदेशक आईटी और एसडीएम जवाली सलीम आजम को आरटीओ कुल्लू लगाया गया है। इसके अलावा सरकार ने 25 जुलाई को जारी एसडीएम झंडूता विकास शर्मा, सहायक सेटलमेंट अधिकारी कांगड़ा अरुण कुमार और एसडीएम धीरा विकास जमवाल के तबादला आदेशों को निरस्त कर दिया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

नई शिक्षा नीति लागू करने में पहल करेगा हिमाचलः शिक्षा मंत्री

Tue Aug 18 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलाशिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने यहां उच्चत्तर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही पहल पर बल दिया।गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने सदैव शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया […]

You May Like

Breaking News