एप्पल न्यूज शिमला
हिमाचल प्रदेश से तीन युवाओं ने IAS की UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इनमें डॉ तरुणा कमल, अनमोल और विनय शामिल हैं। सबसे बेहतरीन नतीजा तरुणा कमला का है जिनका 203 वा रेंक प्राप्त किया है।
चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर के college of veterinary की 2020 मे पास आउट छात्रा Dr. Taruna kamal ने UPSC की परीक्षा मे झटका 203 वा रैंक। मंडी के नेरचौक की रहने वाली है तरुणा।
जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के अनमोल ने UPSC की परीक्षा में 438वा रैंक हासिल किया है। उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है.।
अनमोल हाल ही में HAS की परीक्षा में टॉप किया था। अनमोल के पिता कृष्ण चंद भी एचएएस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
गत अगस्त महीने में आरटीओ मंडी के पद से रिटायर हुए है. जबकि माता ऊषा देवी बलद्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं।
अनमोल सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा के निवासी हैं।
हमीरपुर के विनय जी ने यूपीएससी 2023 की परीक्षा के 824 वा रैंक हासिल किया है। NIT हमीरपुर से बीटेक किया हुआ है और अणु के रहने वाले है।
वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग में Process Engineer के पद पर सेवारत है। आपकी इस सफलता के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।