IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

Breaking- हिमाचल से 3 युवाओं का IAS में चयन, Dr. तरूणा कमल रेंक-203, अनमोल रेंक-438 और विनय रेंक-824 बने IAS

एप्पल न्यूज शिमला

हिमाचल प्रदेश से तीन युवाओं ने IAS की UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इनमें डॉ तरुणा कमल, अनमोल और विनय शामिल हैं। सबसे बेहतरीन नतीजा तरुणा कमला का है जिनका 203 वा रेंक प्राप्त किया है।

चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्व विद्यालय पालमपुर के college of veterinary की 2020 मे पास आउट छात्रा Dr. Taruna kamal ने UPSC की परीक्षा मे झटका 203 वा रैंक। मंडी के नेरचौक की रहने वाली है तरुणा।

जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के अनमोल ने UPSC की परीक्षा में 438वा रैंक हासिल किया है। उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है.।

अनमोल हाल ही में HAS की परीक्षा में टॉप किया था। अनमोल के पिता कृष्ण चंद भी एचएएस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

गत अगस्त महीने में आरटीओ मंडी के पद से रिटायर हुए है. जबकि माता ऊषा देवी बलद्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं।

अनमोल सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा के निवासी हैं।

हमीरपुर के विनय जी ने यूपीएससी 2023 की परीक्षा के 824 वा रैंक हासिल किया है। NIT हमीरपुर से बीटेक किया हुआ है और अणु के रहने वाले है।

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग में Process Engineer के पद पर सेवारत है। आपकी इस सफलता के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

Share from A4appleNews:

Next Post

MCC के बाद हिमाचल में 7.85 करोड़ की जब्ती, 5.51 करोड़ की शराब, 32 किलो चरस और एक करोड़ की हेरोइन पकड़ी

Wed Apr 17 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 7,85,51,662 रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण आदि जब्त किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि […]

You May Like