एप्पल न्यूज़, शिमला
कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए लाॅकडाउन के कारण राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि आहरण एवं वितरण अधिकारी प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त संस्थाओं में कार्यरत नियमित और अनुबंध अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन/परिलब्धियाँ काटेंगे।
इस धनराशि को हि.प्र कोविड-19 सोलीडेरिटी रिस्पांस फंड में जमा किया जाएगा। इस राशि को भारतीय स्टेट बैंक की प्रदेश सचिवालय स्थित शिमला शाखा में खाता संख्या 39241879383 और आईएफएससी कोड 0050204 तथा एचडीएफसी बैंक, छोटा शिमला शाखा, खाता संख्या 50100340267282 और आईएफएससी कोड 004116 में जमा किया जाएगा।
राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से सम्पन्न सभी परिवारों से अपील की है कि वे अपने पड़ोस में गरीबों को भोजन और अन्य आवश्यकताएं प्रदान करने के साथ-साथ इस फंड में उदारता से योगदान दें।