IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

MCC के बाद हिमाचल में 7.85 करोड़ की जब्ती, 5.51 करोड़ की शराब, 32 किलो चरस और एक करोड़ की हेरोइन पकड़ी

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 7,85,51,662 रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण आदि जब्त किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि राज्य आबकारी एवं कराधान, पुलिस और अन्य विभागों ने 5.51 करोड़ रुपये मूल्य की 381343 लीटर शराब जब्त की है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 64.18 लाख रुपये की 32 किलोग्राम चरस, 1.03 करोड़ रुपये कीमत की 1.47 किलोग्राम हेरोइन तथा 25 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है।

उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 3.35 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

चैत्र नवरात्र के दौरान प्रदेश के शक्तिपीठों में 8 दिन में 10 लाख श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

Wed Apr 17 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश में 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक विभिन्न शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्रों के आठ दिन में विभिन्न शक्तिपीठों में प्रदेश व पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने लंम्बी कतारों में लगकर अपना शीश नवाया। शक्तिपीठ बार आए श्रद्धालुओं व वाहनों […]

You May Like

Breaking News