IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

शिमला में अंतिम चुनावी रिहर्सल में 5,571 मतदान कर्मी हुए शामिल- डीसी 

एप्पल न्यूज़, शिमला

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के लिए मतदान कर्मियों की तीसरी व अंतिम रिहर्सल आज करवाई गई, जिसमें 5571 मतदान कर्मी शामिल हुए। इनमें आठों विस क्षेत्रों के लिए तैनात 311 रिजर्व स्टाफ भी शामिल रहा।  

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 60- चौपाल में 722 मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण तहसील मैदान चौपाल में आयोजित किया गया, जबकि विस क्षेत्र 61-ठियोग में 588 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जयस में आयोजित किया गया।

वहीं विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी में 487 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में, विस क्षेत्र 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में 1280 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के सभागार में आयोजित किया गया।

विस क्षेत्र 64-शिमला ग्रामीण में 445 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय महाविद्यालय संजौली में आयोजित किया गया। विस क्षेत्र 65-जुब्बल कोटखाई के 507 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र जुब्बल में आयोजित किया गया।

विस क्षेत्र 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 805 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय महाविद्यालय रामपुर के सभागार में आयोजित किया गया।

वहीं विस क्षेत्र 67-रोहड़ू में 729 मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहड़ू में आयोजित किया गया।

उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि वीरवार को पोलिंग पार्टियों अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना होंगी और 12 नवंबर को मतदान होगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रजातंत्र के महापर्व को सफल बनाने की अपील की है। 

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में भाजपा राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं - जैनब चंदेल

Wed Nov 9 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा है कि हिमाचल में भाजपा राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में गुंड्डों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे छोटी-छोटी बच्चियों तक को भी नहीं बख्श रहे हैं और इसका […]

You May Like

Breaking News