हिमाचल के स्कूलों में फर्स्ट टर्म नवंबर और सेकंड टर्म की परीक्षाएं 15 अप्रैल के बाद, शिक्षक महासंघ के कई सुझावों को बोर्ड ने स्वीकारा

एप्पल न्यूज़, शिमला

पिछले सप्ताह स्कूल शिक्षा बोर्ड की वर्चुअल बैठक में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा टर्म परीक्षाओं को लेकर सुझाव दिए गए थे जिसमें से बहुत से सुझावों को आज बोर्ड की ऑफलाइन बैठक में मान लिया गया है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार जिला कांगड़ा के अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा और मंडी विभाग के प्रमुख शशि शर्मा ने भाग लिया।

सुंदरनगर में जारी प्रेस बयान के माध्यम से जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने बताया कि महासंघ द्वारा शीतकालीन अवकाश को देखते हुए फर्स्ट टर्म की परीक्षाओं को 5 दिसंबर से पहले संपन्न करवाने की बात कही गई थी।

बैठक में इस संबंध में बोर्ड द्वारा फस्त्रन की परीक्षाओं को नवंबर से शुरू करके 5 दिसंबर तक समाप्त करने का निर्णय लिया है इसके साथ शीतकालीन अवकाश के बाद सेकंड टर्म की परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयारी के लिए कम समय मिल रहा था जिसे लेकर महासंघ द्वारा सेकंड टर्म की परीक्षाओं को 15 अप्रैल के बाद करवाने बारे अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

इसके साथ बैठक में फर्स्ट टाइम की परीक्षाओं का मूल्यांकन स्थानीय स्कूल स्तर पर करने का निर्णय लिया गया है। किसके साथ पांचवी से आठवीं कक्षा तक की पंजीकरण शुल्क माफ करने के साथ नवी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की फर्स्ट और सेकंड टर्म बोर्ड परीक्षा शुल्क में ₹100 की रियायत प्रदान किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने इस संबंध में सरकार और बोर्ड का धन्यवाद व्यक्त किया उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा कोविड-19 के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी निर्णय विद्यार्थियों और अध्यापकों के हित में लिए गए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

मंडी के छतरी में कार हादसा, पिता-पुत्र सहित 3 की मौत

Mon Oct 11 , 2021
एप्पल न्यूज़, मंडीहिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में छतरी के समीप बिहाणी में वाहन दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में पिता पुत्र और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार शौंधा बिहाणी निवासी हंसराज बेटे महेश और भतीजे सचिन के साथ राणाबाग की […]

You May Like

Breaking News