एप्पल न्यूज़, मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में छतरी के समीप बिहाणी में वाहन दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में पिता पुत्र और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शौंधा बिहाणी निवासी हंसराज बेटे महेश और भतीजे सचिन के साथ राणाबाग की ओर जा रहे थे कि अचानक करीब 500 मीटर गहरी खाई में वाहन गिर गया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रधान के माध्यम से प्रशासन को दी।
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार की फौरी राहत प्रदान की और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था।
