गीत संगीत के बड़े शौकीन दाड़ी गाँव के पुनु राम, जिला स्तरीय ख्योड मेले की हर पहली संध्या में देते थे अपनी प्रस्तुति
एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी
उपमंडल गोहर की बासा पंचायत के दाड़ी गाँव मे शुक्रवार को एक परिवार की आपसी लड़ाई में एक बजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार साँय करीब 5 बजे पुनु राम (76) व उसका परिवार घर मे थे।
घर में पुनु राम की बेटी सीता देवी भी अपने मायके मेहमान आई हुई थी लेकिन किसी बात को लेकर पुनु राम की बहू जमना देवी व सीता देवी मे किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। लड़ाई ने इतना जोर पकड़ा की 76 बर्षीय पुनु राम को लड़ाई रोकने के लिए बीच में आना पड़ा।
देखते ही देखते दोनों की लड़ाई में पुनु राम को धक्का लगने से उसके सर में कोई गहरी चोट आ गई व पुनु राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुनु राम को तुंरत गोहर सिविल अस्पताल पहुँचाया।
सिविल अस्पताल गोहर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौतम ने बताया की पुनु राम की हॉस्पिटल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है व शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मण्डी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है। मामले को लेकर छानबीन की जा रही है।