IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

PWD मंत्री ने अधिकारियों को बाधित 350 सड़कों को शीघ्र बहाल करने के दिए निर्देश

एप्पल न्यूज, शिमला

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 23 दिसम्बर को हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में लगभग 350 सड़कें अवरूद्ध हो गई थी।

इन सड़कों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 70 जेसीबी, 13 रोबो, 13 बुल्डोज़र, 76 टिप्पर व 96 अन्य मशीनों सहित कुल 268 मशीनें विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई हैं।

लोक निर्माण विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग करके जल्द से जल्द सड़कों को बहाल किया जाए।

उन्होंने कहा कि आज 235 सड़कें खोल दी गई हैं और 25 दिसम्बर तक 80 से 85 सड़कें खोल दी जाएंगी। शेष बची हुई सड़कें यातायात के लिए आगामी 2-3 दिनों में बहाल कर दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से एक बेहतर राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं।

हाल में हुई बर्फबारी के बाद देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक प्रदेश में भ्रमण के लिए आ रहे हैं। बर्फबारी के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि उन्होंने आज विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की और उन्हें सड़कों की बहाली व मरम्मत कार्य में तेजी लाने और आगामी दिनों तक पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत विभिन्न कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के 110 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत वह केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से आग्रह करेंगे ताकि इन कार्यों को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 17 ASP व DSP बदले

Tue Dec 24 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ HPS कैडर के 17 अधिकारियों को उधर से उधर किया है जिसमें ASP व DSP रैंक के अधिकारी शामिल हैं। जानें किसे कहां किया गया तैनात…

You May Like