एप्पल न्यूज, शिमला
केन्द्रीय दल ने शिमला पहुँच कर गत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया।
केंद्रीय दल ने अपने दौरे के प्रथम दिन बुधवार को शिमला के रझाणा, पंथाघाटी और कृष्णानगर में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का जायज़ा लिया।
उन्होंने रझाणा में भूस्खलन के कारण घर पर मलबा गिरने से हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया। गौरतलब है कि इस भूस्खलन के कारण 2 लोगों की मृत्यु एवं 1 गंभीर रूप से घायल हुए थे।
इसके उपरांत केंद्रीय टीम ने पंथाघाटी के तेनजिन अस्पताल एवं कृष्णानगर में हुए नुकसान का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने केंद्रीय टीम को अलग-अलग क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
आज कोटखाई और रोहड़ू क्षेत्र का दौरा करेगा केंद्रीय दल
उपायुक्त ने बताया कि आज 20 जुलाई 2023 को केंद्रीय दल जिला शिमला के कोटखाई और जुब्बल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग और बागवानों को हुए नुकसान का जायजा लेगा।