IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

संयुक्त सचिव (हाइड्रो) ने किया नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन का दौरा

एप्पल न्यूज, झाकड़ी

मोहम्मद अफ़ज़ल, संयुक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय,भारत सरकार ने 26 दिसंबर, 2024 को 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन का दौरा किया।

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राज कुमार चौधरी के साथ अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार द्वारा मोहम्मद अफ़ज़ल का हिमाचली संस्कृति के अनुरूप परियोजना में विधिवत स्वागत किया गया।

संयुक्त सचिव अफजल ने अधिकारियों के साथ बैठक की l उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि विद्युत मंत्रालय के साथ पारदर्शिता को बनाएं रखे तभी सामंजस्य के साथ दिशा-निर्देश जारी किए जा सकेंगे l उन्होंने मेन पॉवर, पदौन्नति पालिसी पर भी एकरूपता लाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन के विभिन्न परिचालन क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जिसमें टरबाइन हॉल, कंट्रोल रूम शामिल हैं।

उन्होंने हार्टकोटिंग फैसिलिटी का भी निरीक्षण किया और सिल्ट से नुकसान हुए संयंत्रों की कोटिंग कार्य को भी देखा l यह एक ऐसा पावर स्टेशन है जिसके पास अपना हार्टकोटिंग सुविधा उपलब्ध है।

अफ़ज़ल ने परियोजना की परिचालन दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति टीम के प्रयासों की भी प्रशंसा की और कहा कि नवनियुक्त प्रतिभाओं को मोटिवेट कर उन्हें लीडर की भूमिका में आगे लाएं ।

उन्होंने स्थानीय समुदाय के कल्याण के लिए किए जा रहे सीएसआर कार्यों पर भी संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राज कुमार चौधरी ने संयुक्त सचिव मोहम्मद अफजल का परियोजना पधारने पर तह-ए-दिल से धन्यवाद किया और कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि अपने व्यस्तम शेड्यूल के बावजूद इस प्रोजेक्ट का दौरा कर हमारा मार्गदर्शन किया।

निश्चय ही आपका मार्गदर्शन हमारे कर्मियों के मध्य एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।

धन्यवाद प्रस्ताव में निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा ने अफजल महोदय का धन्यवाद किया और उनके द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश एवं अनुभव से यकीनन विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ और निदेशक महोदय ने विश्वास दिलाया कि जो भी कमियों होंगी उसे रिव्यु कर प्रगति को और तेजी से निष्पादन करने का प्रयास जारी रहेगा l
अंत मे इस परियोजना के फॉउंडेशन से उत्पादन तक की सम्पूर्ण यात्रा का पॉवरप्वाइंट प्रेजेंटेशन भी प्रदर्शित किया गया।

सभी गणमान्य अतिथियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए मयूर भवन, एनजेएचपीएस, झाकड़ी में पौधारोपण किया गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

दुःखद- पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक बस हादसा, 8 लोगों की मौत 35 घायल

Sat Dec 28 , 2024
एप्पल न्यूज, भटिंडा/पंजाब पंजाब के बठिंडा जिले में हुए इस दर्दनाक बस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। शुक्रवार को बठिंडा-तलवंडी साबो मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत और 35 अन्य लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना की वजह सड़क पर फिसलन […]

You May Like

Breaking News