IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

मेरी आत्मा उसी खंडहर में छूट आई है….!

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

मैं तीस साल बाद शहर से अपने घर आया हूं।
बच्चे बहू पत्नी सब पास के बाजार के होटल में टिके हैं।
कल मेरे साथ, मेरे इस पुस्तैनी मकान में आए थे।
बस, पोते ने कंडाली, छुई और चीख पड़ा, मैंने उसे ढ़ाढस बंधाने के लिए अपने हाथ से कंडाली को मसला, मुझे भी लगी पर मैं मुस्कराते रहा, मेरी बचपन की मीठी यादें कंडाली की जलन पर हावी थी।


वापस होटल लौटे तो पोते के कंडाली से फफोले उठ आए थे, डाक्टर बुलाया गया।
मेरे अलावा सब मेरे उस घर को गालियां दे रहे थे, जिसमें अब कंडाली उग आई थी।
मैं फिर आज अकेले आया हूं, अपने घर से शायद अंतिम बार मिलने,
मेरी मां की लोरी, पिता की मीठी डांट, हम आधे दर्जन भाई बहिनों की मस्ती।
हींसर, काफल का स्वाद, सब कुछ जैसे वर्षों बाद वापस लौट आया।
मैं वापस लौटने लगा तो उस जीर्ण-शीर्ण घर ने रोते हुए मुझे आवाज दी, अब फिर कब आओगे?
मैंने मुड़कर देखा, तो उस बंजर घर को रोते देखा, मैं बोला मेरे घरवालों ने तुझे भुतहा घोषित कर दिया है, उन्हें तू और तेरी कंडाली बिल्कुल पसंद नहीं आई।
पर मैं जरूर लौटूंगा, मरने के बाद, तब आपके साथ फुर्सत से बातें करूंगा, कंडाली की सब्जी खाएंगे!
घर, फिर बोला, शायद तब मैं नहीं मिलूंगा, मेरे जैसे कई घर, शहर के लाला खरीद चुके हैं, सुना है उनकी जगह रिसोर्ट बनेंगे, शराब खाने खुलेंगे और न जाने और क्या-क्या….!
मैं यह सुनकर, परेशान हो उठा, अब मैं वापस अपने परिवार के साथ शहर लौट आया हूं।
पर मुझे लगा मेरी, आत्मा उसी खंडहर में छूट आई है और शहर सिर्फ मेरी लाश लौट आई है…. मैं रात को अपने उस घर से नींद में खूब बातें करता हूं पर मेरे घरवाले कहते हैं, आप रात-भर बड़बड़ाते हो, हमें सोने भी नहीं देते, फिर मेरा शहरी बेटा मुझे ब्यंगात्मक ढंग से ढांढ़स बंधाते हुए कहता है, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, आखिर इस उम्र में आदमी सठिया ही जाता है….

एप्पल न्यूज़ के लिए

साभार- नरेंद्र सिंह की फेसबुक वॉल से

Share from A4appleNews:

Next Post

झीलों की नगरी उदयपुर पहुँचे विधान सभा अध्यक्ष पठानिया, 9वें राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ सम्मेलन में लेंगे भाग

Mon Aug 21 , 2023
एप्पल न्यूज़, उदयपुर/ शिमला   हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया अपराह्न 2:30 बजे 9वें राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ सम्मेलन भारत क्षेत्र में भाग लेने के लिए आज दिनाँक 20 अगस्त, 2023 को झीलों की नगरी उदयपुर, राजस्थान पहुँचे।  यह सम्मेलन दिनाँक 21 व 22 अगस्त को मेवाड़ […]

You May Like

Breaking News