IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में SJVN ने खोला खजाना, वेंटिलेटर, मास्क और PPE किट के लिए दिए करीब 27 करोड़

एप्पल न्यूज़, शिमला
दुनिया में कोविड-19 बड़ी तेजी से फैल रहा है। संकट की इस घड़ी में एसजेवीएन ने कोविड से मुकाबले के लिए कई कदम उठाए हैं। सामाजिक रूप से एक जिम्मेदार कंपनी के रूप में एसजेवीएन इस महामारी का सामना करने के लिए विभिन्न उपायों पर अमल करने के लिए पूरी मदद मुहैया करवा रहा है।

\"\"

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नंद लाल शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एसजेवीएन जोरदार ढंग से विभिन्‍न पहलें करते हुए हिमाचल प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड राज्यों में सरकारों के प्रयासों में मदद दे रहा है। उन्होंने बताया कि एसजेवीएन झाकड़ी (शिमला) तथा बायल (कुल्लू) स्थित परियोजना अस्पतालों में 8 आइसोलेशन बेड तैयार करने के अलावा, किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्‍वोरेटांईन यूनिटों के रूप में उपयोग हेतु 54 क्वार्टर भी तैयार कर चुका है। इसके अलावा एसजेवीएन शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के लिए 6 वेंटिलेटरों, टांडा के डीआरपीएमसी के लिए 5 वेंटिलेटरों तथा रामपुर के एमजीएच के लिए 2 वेंटिलेटरों की खरीद के लिए लगभग 1,00,00,000/- रुपए (एक करोड़ रुपए) की वित्तीय मदद दे चुका है । इस वित्तीय मदद में पीपीई, फेस मॉस्‍कों तथा सैनिटाइजरों की खरीद के लिए प्रावधान भी शामिल हैं।

शर्मा ने आगे बताया कि जरूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य जरूरी वस्तुओं की व्यवस्था करने हेतु कांगड़ा जिला प्रशासन को 20,00,000/- रुपए (बीस लाख रुपए) और इसी तरह हमीरपुर जिला प्रशासन को 10,00,000/- (दस लाख रुपए) दिए गए हैं l इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में परियोजनाओं/कार्यालयों के ईर्द-गिर्द आम जनता को 16000 ट्रिपल लेयर फेस मास्क, 5160 सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाने के लिए खरीदे गए हैं l

शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन बिहार में 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का निर्माण कर रहा है l एसजेवीएन ने आसपास के क्षेत्र की जनता के फायदे के लिए बक्सर स्थित सरकारी अस्पतालों को 4 वेंटिलेटर दिए हैं l इन अस्पतालों में आइसोलेशन यूनिट लगाने के लिए गद्दों, चादरों और सिराहनों के साथ 120 सेमी फोलर बेड उपलब्ध करवा रहा है l इसके अलावा प्रशासन को लगभग 5000 फेस मास्क, 6000 सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं l उन्होंने आगे बताया कि सद्भावना के तौर पर एसजेवीएन बक्सर थर्मल पावर प्लांट के आसपास के रहने वाले परियोजना प्रभावित प्रत्येक परिवार को 4 साबुनों के हिसाब से कुल 30,000 यूनिट उपलब्ध करवा रहा है l

शर्मा ने आगे बताया कि एसजेवीएन कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम पर जागरूकता को फैलाने के लिए अग्र भूमिका निभा रहा है l इस जागरूकता के को फैलाने के लिए सरकारी प्रयासों को मजबूत करने के लिए होर्डिंगों, रेडियो जिंगलों, मोबाइल, मेडिकल यूनिटों, लाउडस्पीकरों के जरिए घोषणा करने जैसे विभिन्न साधनों का उपयोग किया जा रहा है l उन्होंने यह भी बताया कि आज की तारीख तक एसजेवीएन आम लोगों और मेडिकल स्टाफ को लगभग 75000 फेस मॉस्क और लगभग 18000 सैनिटाइजर वितरित कर चुका है l

उन्होंने कहा कि इस महामारी का सामना करने के लिए अमल में लाए जा रहे विभिन्न उपायों के लिए सामाजिक रूप से एक जिम्मेदार कंपनी के रूप में एसजेवीएन संकट की इस घड़ी में सरकार और देशवासियों के साथ मजबूती से खड़ा है और उदातापूर्वक सहायता उपलब्ध करवा रहा है l कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए एसजेवीएन प्रधानमंत्री पीएम केयर्स फण्‍ड में 25.32 करोड़ रुपए का योगदान दे रहा है l इसमें कर्मचारियों का 32 लाख रुपए का अंशदान शामिल है l एसजेवीएन के कर्मचारियों ने देशवासियों के साथ  एकता की भावना को दर्शाते हुए यह अंशदान राशि अपने वेतनों में से दी है l

Share from A4appleNews:

Next Post

कोरोना- हिमाचल में आज 64 सैंम्पलों की जांच 57 नेगेटिव 2 पोजिटिव, 5 की रिपोर्ट आना शेष

Sat Apr 11 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर.डी. धीमान जी ने बताया कि आज प्रदेश में कोविड-19 के प्रति 64 सैंम्पलों की जांच की गई है जिनमें से 57 सैंम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई चुकी है, दो लोंगो के सैंम्पल पोजिटिव पाए गए हैं व शेष 5 सैंम्पलों की रिपोर्ट […]

You May Like