SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

AIMMS चमियाणा में पहले दिन 352 मरीजों ने करवाई जांच, IGMC शिमला और चमियाणा में भरे जाएंगे 489 पद

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

अटल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी चमियाना में आज से 6 विभागों की OPD शुरू हो गई है। IGMC के इस नए परिसर में पहले दिन 352 मरीजों ने विभिन्न विभागों में जांच करवाई। सबसे ज्यादा 121=मरीज यूरोलॉजी विभाग में आए जबकि sbse kam मात्र एक मरीज नेफ्रोलॉजी आप में पहुंचा।

चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (आईजीएमसी) शिमला और अटल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी चमियाना (एआईएमएसएस) चमियाना में विभिन्न श्रेणियों के 489 नए पदों का सृजन कर भरने की मंजूरी दी है। इस पहल से जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होंगी।
इन पदों में सामान्य चिकित्सा में 10 पद, बाल रोग में तीन, आर्थोपेडिक्स, आपातकालीन चिकित्सा और नेत्र विज्ञान में दो-दो पद और त्वचा विज्ञान और ईएनटी में एक-एक पद शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में इस स्टाफ की तैनाती से लोग विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं से लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अटल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी चमियाना को यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, एंडोक्राइनोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में एक-एक नए पद भरे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ देखभाल में विस्तार इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रोगियों को विशेष स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने को प्राथमिकता दे रही है।

आईजीएमसी शिमला के अलावा, सरकार डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में भी विभिन्न श्रेणियों के 462 पदों को भर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा पर्याप्त पैरामेडिकल और अन्य सहायक कर्मचारियों को भरने का भी निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि इन पदों में 400 स्टाफ नर्स, 43 ऑपरेशन थियेटर सहायक, 11 नर्सिंग ऑर्डरली-सह-ड्रेसर, दो  आहार विशेषज्ञ, एक फिजियोथेरेपिस्ट और चार डेटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

RKMV में PG कक्षाएं शुरू, 5 विषयों में 91 छात्राओं का दाखिला, निरीक्षण समिति के सदस्यों ने किया कॉलेज का दौरा

Mon Aug 12 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यादेश 38.7 और 38.15 के प्रावधानों के अनुसार विश्वविद्यालय के फर्स्ट ऑर्डिनेंस (संशोधित) शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में छः विषयों- भूगोल, वाणिज्य, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं इतिहास इत्यादि में पीजी पाठ्यक्रम को चलाने के लिए अंतरिम […]

You May Like