IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल चुनाव- आज खुलेगा 412 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा, हर दिल में धुकधुकी- कांग्रेस जीतेगी या भाजपा

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रदेश में 14वीं विधानसभा के चुनाव के लिए 12 नवंबर को डाले गए वोटों की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी। राज्य निर्वाचन विभाग ने प्रदेशभर में 68 मतगणना केन्द्र स्थापित किए हैं जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके बाद ईवीएम के मतों की गणना होगी।

विधानसभा चुनाव में 55 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने-अपने मत का प्रयोग कर कुल 4 सौ 12 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद किया है जिनका आज फैसला होगा। इनमें 24 महिलाएं उम्मीदवार भी शामिल हैं।
इस विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसी तरह आम आदमी पार्टी के 67, बहुजन समाज पार्टी के 53 और माकपा के 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस बार प्रदेशभर में 99 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कर्मियों सहित करीब 10 हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की सुचारू संचालन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना सम्बन्धी सूचना व शिकायतें प्राप्त करने के लिए हैल्पलाइन नंबर 1-9-5-0 क्रियाशील होगा। मतगणना के रुझानों की जानकारी ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप’ और वैबसाई ूूूण्तमेनसजेण्मबपण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध रहेगी।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव संबंधी डियूटी पर तैनात कर्मियों के 52 हजार 8 सौ 59 डाक मतपत्र 6 दिसम्बर तक प्राप्त हुए हैंैै। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शिमला में बताया कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुुनाव की तुलना इस बार चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को जारी किए गए डाक मतपत्रों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और अनिवार्य सेवाओं में कार्यरत मतदाताओं से 38 हजार 2 सौ 7 और सेवारत मतदाताओं से 21 हजार 7 सौ 68 डाक मतपत्र भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इससे डाक मतपत्रों की कुल संख्या एक लाख 12 हजार 8 सौ 34 हो गई है।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल चुनाव- 10 बजे तक प्रदेश की सभी 68 सीटों की स्थिति, कांग्रेस आगे, देखें कौन कहाँ जीत रहा है

Thu Dec 8 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल चुनाव- 10:22 बजे तक प्रदेश की सभी 68 सीटों की स्थिति, कांग्रेस आगे, देखें कौन कहाँ जीत रहा है

You May Like