IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

RKMV में PG कक्षाएं शुरू, 5 विषयों में 91 छात्राओं का दाखिला, निरीक्षण समिति के सदस्यों ने किया कॉलेज का दौरा

एप्पल न्यूज़, शिमला

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यादेश 38.7 और 38.15 के प्रावधानों के अनुसार विश्वविद्यालय के फर्स्ट ऑर्डिनेंस (संशोधित) शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में छः विषयों- भूगोल, वाणिज्य, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं इतिहास इत्यादि में पीजी पाठ्यक्रम को चलाने के लिए अंतरिम संबंद्धता प्रदान करने के लिए गठित निरीक्षण समिति ने राजकीय कन्या महाविद्यालय का दौरा सोमवार को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुरीता सक्सेना तथा शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की उपस्थिति में किया। कुलपति द्वारा मनोनीत विषय विशेषज्ञों में डीडी शर्मा भूगोल विभाग, एचपीयू शिमला, (पूर्व कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी) के नेतृत्व में विषय विशेषज्ञ- एम काॅम- प्रो आरती पंडित धवन, (वाणिज्य विभाग, एचपीयू संध्याकालीन एवं अध्ययन विभाग शिमला-1), विषय विशेषज्ञ- एमए अंग्रेजी- डॉ दीपाली धौल (अंग्रेजी विभाग, एचपीयू शिमला- 5), विषय विशेषज्ञ- एमए- राजनीति विज्ञान प्रो हरीश कुमार ठाकुर (राजनीतिक विज्ञान विभाग, एचपीयू शिमला- 5) विषय विशेषज्ञ एमए- अर्थशास्त्र -प्रो अर्पणा नेगी (अर्थशास्त्र विभाग, एचपीयू शिमला- 5), विषय विशेषज्ञ- एमए-भूगोल- प्रो डीडी शर्मा (भूगोल विभाग, एचपीयू शिमला- 5) विषय विशेषज्ञ एमए ‘इतिहास’ डाॅ अंकुश भारद्वाज (इतिहास विभाग, एचपीयू शिमला- 5 ) तथा डॉ भारती भागड़ा प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय संजौली, शिमला इत्यादि को निरीक्षण समिति के सदस्यों के रूप में नामांकित किया गया था। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण समिति ने विश्वविद्यालय के अधिनियम/ प्रतिमानों/ विनियम और अध्यादेशों के प्रावधान के अनुसार महाविद्यालय का निरीक्षण किया। समिति ने महाविद्यालय की अपेक्षित जानकारी /रिकॉर्ड का अवलोकन व निरीक्षण इस महाविद्यालय की प्राचार्या , विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की उपस्थिति में किया । महाविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए लगभग सभी शर्तें पूरी कर ली है। राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए भूगोल में 18 छात्राओं ने, अंग्रेजी में 15 छात्राओं ने, इतिहास में 17 छात्राओं ने, राजनीतिक विज्ञान में 19 छात्राओं ने तथा एम कॉम में 22 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। निरीक्षण समिति इस विषय में अपनी स्पष्ट अनुशंसा/ रिपोर्ट विश्वविद्यालय को प्रस्तुत करेगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुरीता सक्सेना ने निरीक्षण समिति का अभिवादन करते हुए कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की इस नई शैक्षणिक यात्रा में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर एवं मानक को कायम रखने में पूरा सहयोग देगा। महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू करने के लिए उन्होंने सरकार का भी आभार व्यक्त किया। निरीक्षण समिति का एमए तथा एम काॅम की छात्राओं के साथ इंटरेक्शन सत्र में डॉ डीडी शर्मा कुलपति द्वारा मनोनीत निरीक्षण समिति के मुख्य विशेषज्ञ ने स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू होने के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय व छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और छात्राओं को जीवन में सकारात्मकता एवं आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाते हुए दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित भी किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM ने अतंर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया HIV जागरूकता अभियान का शुभारम्भ

Mon Aug 12 , 2024
राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध- सुखविंद्र सिंह सुक्खू एप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अतंर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एचआईवी जागरूकता अभियान की शुरुआत की, जो 12 अक्तूबर, 2024 तक चलेगा। प्रदेश के सभी जिलों में यह जागरूकता अभियान […]

You May Like

Breaking News