IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल में आपदा में लापता 47 लोगों की तलाश में 400 जवान तैनात, मॉनसून में अब तक 655 करोड़ का नुकसान- ओंकार

सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें चला रही सर्च अभियान

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की तीन घटनाओं में 47 लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। बुधवार रात को हुई मंडी, शिमला और कुल्लू में बादल फटने की घटनाओं भारी तबाही हुई।

शिमला ज़िला के समेेज में 33 लोग लापता जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है इसके अलावा कुल्लू में 9 और मंडी में 5 लोग लापता हैं। अभी तक छ लोगों के शव भी बरामद किए गए हैं जिनमें 5 मंडी और एक कुल्लू का हैं।

फिलहाल सेना, एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित स्थानीय प्रशासन के 400 अधिक जवान सर्च अभियान में जुटे हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने बताया कि मॉनसून सीज़न में अब तक लगभग 655 करोड़ का नुकसान प्रदेश को हुआ है।

मॉनसून सीज़न में कुल 144 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जिसमें 77 मॉनसून के कारण की काल का ग्रास बने हैं।

कुल्लू, मंडी और शिमला के रामपुर समेज में सर्च अभियान जोरों पर हैं और लगभग 85 किलोमीटर तक सर्च अभियान को चलाया जा रहा है ताकि लापता लोगों को जल्द से जल्द खोज कर उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपा जा सके।

सर्च अभियान में रामपुर समेज में सबसे ज्यादा 301 जवान तैनात किए गए हैं जिनमें 110 सेना,67 एनडीआरएफ,30 आईटीबीपी और 69 पुलिस के जवान शामिल हैं इसके अलावा कुल्लू में 39 और मंडी में 70 जवान तलाशी अभियान में जुटे हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

आकाश एजुकेशन "एंथे" की "नेशनल स्कॉलरशिप परीक्षा" 19-27 अक्टूबर तक, 100% तक छात्रवृत्ति उपलब्ध

Sat Aug 3 , 2024
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अगले डॉ. कलाम, डॉ. एचजी खुराना, डॉ. एमएस स्वामीनाथन और सर जेसी बोस की तलाश में ANTHE 2024 लॉन्च किया। 100% तक छात्रवृत्ति उपलब्ध, कक्षा 10वीं में शीर्ष 100 और शीर्ष 50 छात्रों के लिए नकद पुरस्कार सभी खर्चों के साथ रेनेडी स्पेस सेंटर, […]

You May Like

Breaking News