SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

मस्जिद विवाद- संजौली क्षेत्र में 11 को BNS की “धारा 163” सुबह 7 से रात 12 बजे तक रहेगी लागू, 5 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे एकत्र- DC

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रहेगा प्रतिबंध

स्कूल, कॉलेज, सरकारी व निजी कार्यालय, बाजार नियमित से रूप खुले रहेंगे

एप्पल न्यूज, शिमला

शिमला शहर के संजौली क्षेत्र में मस्जिद विवाद को हिंदू संगठनों द्वारा बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जाने के ऐलान के बाद कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम उठाए गए है। उक्त क्षेत्र में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से सुचारू रहेगा।
जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि संजौली क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिया गया है।

इसके तहत जिला के संजौली क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

इसके साथ यहां पर किसी भी व्यक्ति को अग्नि अस्त्र, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, साइकिल चेन, गंडासा, भाला, तलवार जैसे हथियार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा।
यह आदेश 11 सितम्बर को प्रातः 7 बजे लेकर रात्रि 11:59 बजे तक लागू रहेंगे।

उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से सामान्य रहेगा। स्कूल और सरकारी व निजी कार्यालय तथा बाजार पूरी तरह से खुला रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाने के लिए प्रयासरत है।

संजौली क्षेत्र में बिना अनुमति किसी को भी धरना प्रदर्शन, नारेबाजी, भूख हड़ताल करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

वहीं अस्पताल, कोर्ट, शिक्षण संस्थान और और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा।

इस दौरान सांप्रदायिक, राष्ट्र, राज्य विरोधी भाषण नारे, दीवार लेखन, पोस्टर आदि पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।

यह आदेश नव बहार चौक से ढली टनल के ईस्टर्न पोर्टल, आईजीएमसी से संजौली चौक, संजौली चौक से चलौंठी, ढली (वाया संजौली चलौंठी जंक्शन) क्षेत्र में 11 सितंबर 2024 को सुबह 7 बजे से रात्रि 11.59 बजे तक जारी रहेंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

डेंगू से निपटने के लिए NJHPS द्वारा हर गली-मोहल्ले में चलाया गया छिड़काव अभियान

Tue Sep 10 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला रामपुर बुशैहर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने कार्यालय-परिसर से छिड़काव अभियान की शुरूआत की । इस अभियान में समस्त विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी मौजूद रहे ।कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने छिड़काव अभियान को हरी झण्डी दिखाई । इसमें […]

You May Like