एप्पल न्यूज़, शिमला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जन संवाद अभियान के प्रदेश संयोजक त्रिलोक जम्वाल ने जारी एक प्रैस बयान में कहा कि गलवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा और राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा । भारतीय जनता पार्टी अपनी भावभिनी श्रद्धांजलि शहीदों को अर्पित करती है ।
त्रिलोक जम्वाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार भाजपा ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले 2 दिन , ( 19 और 20 जून , 2020 ) के लिए स्थगित कर दिए हैं । पार्टी की ओर से अगले 2 दिन के दौरान पहले से तय वर्चुअल रैलियां भी रद्द कर दी गई हैं । उन्होंने कहा कि यह फैसला लद्दाख के गलवान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में लिया गया है ।