एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश सरकार की तरफ से होली के पर्व मनाने को लेकर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन हो सके इसके लिए शिमला पुलिस ने भी कमर कस ली है। कोविड के चलते घर से बाहर सार्वजनिक स्थानों पर होली नही मनाई जा सकती। होली के दिन कोविड नियमो का उल्लंघन न हो इसके लिए पुलिस जवानो की हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी। जिसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाऐं देते हुए अपने अपने घरों में रहकर परिवार के साथ होली मानाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा की होली पर्व पर जगह जगह पुलिस जवान मौजूद रहेंगे जो हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखेंगे। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा होली के लिए कुछ बंदिशे लगायी गयी है जिनकी अनुपालना हम सभी को सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण में मामलो में अचानक तेजी आने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सख्ती करना शुरू किया है। जिसका एकमात्र उदेश्य लोगों को इस महामारी की चपेट में आने से बचाना है।
उन्होंने कहा की पुलिस का मकसद त्योहार के दिन चालान करना नहीं है लेकिन फिर भी यदि कोई दिशा निर्देशों व कानून को तोड़ेगा उस पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।