काम की खबर- दिल्ली में प्रदूषण से HRTC के 13 बस रूट बंद, पढ़ें कौन से रूट होंगे प्रभावित

एप्पल न्यूज़, शिमला

राजधानी दिल्ली प्रदूषण से प्रभावित होने के चलते HRTC ने 13 रूट बंद कर दिए हैं। अत्यधिक प्रदूषण से राहत पाने के लिए दिल्ली में केवल इलैक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-6 टाइप की बसें ही प्रवेश कर सकती हैं।

प्रदेश में इन बसों की कमी होने के चलते HRTC ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों से दिल्ली के लिए चलने वाले 13 रूट क्लब कर दिए हैं। इस कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

HRTC के सबसे ज्यादा वोल्वो बस रूट प्रभावित होंगे क्योंकि निगम के पास BS-6 टाइप की बसें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं।

यूं दिल्ली के लिए प्रदेश के अलग अलग स्थानों से करीब 140 बस रूट हैं। जहाँ से रोजाना हजारों लोग यात्रा करते हैं।

प्रदूषण के कारण दिल्ली के यह बस रूट होंगे बंद

रूट का नाम समय
शिमला दिल्ली 9:45 अपराहन
हमीरपुर दिल्ली 9:00 पूर्वाहन
शिमला दिल्ली 9:30 पूर्वाहन
रोहडू दिल्ली 5:00 पूर्वाहन
डलहौजी दिल्ली 2:55 पूर्वाहन
चिंतपूर्णी दिल्ली 8:15 पूर्वाहन
मनाली दिल्ली 7:00 पूर्वाहन
मनाली दिल्ली केवल चंडीगढ़ तक ही चलेगी 8:00 अपराहन
मनाली दिल्लीए 3:00 पूर्वाहन
मनाली दिल्लीए 5:00 पूर्वाहन
मैक्लोडगंज दिल्ली 5:35 पूर्वाहन
पालमपुर दिल्लीए 6:40 पूर्वाहन
पालमपुर दिल्लीए 7:00 अपराहन
नालागढ़ दिल्लीए 8:15 पूर्वाहन
ये बसें नियमित रूप से चलेंगी
शिमला दिल्ली 8:30 अपराहन
शिमला दिल्ली 11:15 अपराहन
शिमला दिल्ली 1:45 पूर्वाहन
शिमला दिल्ली 8:00 पूर्वाहन
सरकाघाट.दिल्ली 6:30 पूर्वाहन
शिमला दिल्ली 9:00 पूर्वाहन
रामपुर दिल्ली 5:00 पूर्वाहन
चंबा दिल्ली 5:40 पूर्वाहन
रिवालसर दिल्ली 7:00 पूर्वाहन
मनाली दिल्ली 4:00 पूर्वाहन
मनाली दिल्ली 6:00 पूर्वाहन
मनाली दिल्ली 8:00 पूर्वाहन
हमीरपुर दिल्ली 8 बजे पूर्वाहन
मैक्लोडगंज दिल्ली 7 बजे पूर्वाहन
बीड दिल्ली वाया बैजनाथ पालमपुर नगरोटा 3:45 पूर्वाहन

Share from A4appleNews:

Next Post

ऑनरेरी कैप्टन शाम लाल शर्मा (रिटायर्ड) सेना अध्यक्ष द्वारा "चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ वेटरन अचीवर" और "प्रशंसा पत्र" से सम्मानित

Tue Nov 19 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला वही लोग पाते हैं इज्जत ज्यादा जो करते हैं दुनिया में मेहनत ज्यादा । एक सैनिक का जीवन चुनना और निभाना मुश्किल होता है। वह अपने राष्ट्र और देशवासियों के लिए बलिदान देने को तत्पर रहते हैं। यही वजह है कि सैनिक ही राष्ट्र के असली नायक […]

You May Like

Breaking News