IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

सिरमौर दौरे में मुख्यमंत्री पच्छाद व शिलाई की जनता को थमा गए झुनझुना, पच्छाद की घोषणाएं भी हवा हवाई- सुनील चौहान

एप्पल न्यूज़, सिरमौर

प्रदेश के मुख्यमंत्री सिरमौर प्रवास के दौरान फिर जिला वासियों को झुनझुना पकड़ा गए। पूर्व में हुई घोषणाए धरातल पर भी हवा हवाई है जो आज तक धरातल पर नही उतर पाई है। 2018 में जब मुख्यमंत्री शिलाई आएं थे और कई घोषणा की थी एक भी स्किम पूरी नही हुई
सिर्फ शिलाई के लोकप्रिय विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जी द्वारा किये गये 60 करोड़ के कामो के उद्धघाटन किये बाकी कुछ नही किया और कोरी घोषणाएं की गई।


यह बात लोकसभा शिमला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने मुख्यमंत्री के सिरमौर दौरे के दौरान की गई घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले में पूर्व में की गई कई घोषाएँ सिर्फ जुमला साबित हुई है। सिरमौर की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।

सिरमौर जिले के पच्छाद में उपचुनाव के दौरान न केवल मुख्यमंत्री ने बल्कि मंत्रियों ने जनता को बेवकूफ बनाया। उस समय की कोरी घोषणाओं को पच्छाद का जनमानस अभी भूला ही नही था कि जिन उद्घाटनों को सिर्फ मंच से खड़े खड़े किया गया।वही हाल शिलाई का है शिलाई में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री बस यही बात कह रहे थे कि सिर्फ व सिर्फ तोमर को सहयोग करो
और मंच से पूर्व विधायक उनको कुछ और घोषणा के लिए बोल रहे थे परन्तु उन्होंने मना कर दिया ,शिलाइ विधानसभा के न सतोंन ,न लाधि बेल्ट ,न पांशी बेल्ट न कमरऊ न मस्तभोज के लिए कुछ दियाबल्कि बाकी जगह भी मात्र कोरी घोषणा की गई सतोंन के कार्यकर्ता तो खासे नाराज दिखे ,जबकि
लोगो की बी ऐड़ कॉलेज, पोटेक्निकल कोलेज ,नर्सिंग कॉलेज और सतोंन की डिग्री कॉलेज की मांग थी परंतु कुछ इनमें से कुछ नही मिला
भाजपा सरकार की खुद की कोई योजना नहीं है बल्कि सब पूर्व कांग्रेस सरकार के समय की है। कुछ शिलान्यास ओर उद्घाटन जिनकी सूची जारी की गई है सरकार की स्थित को हास्यस्पद बना गई। सालों पूर्व बनी सड़क पर नए सिरे से तारकोल बिछाने का उद्धघाटन जिसका जीता जागता उदाहरण है। इसी तरह कुछ अधूरे कार्यों के उद्धघाटन तो कुछ काफी समय से शुरू हुए कार्यो के शिलान्यास करना सरकार को कटघरे में खड़ा करता है।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि पूर्व विधायक व खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष को सब जानकारी होने के बाद भी यह शिलाई की जनता को जानबूझ कर गुमराह करने लगे है।कुलमिला कर प्रेदश के मुख्य मंत्री का सिरमौर दौरा मात्र कोरी घोषणाओं का ही साबित हुआ जैसे पूर्व में होता रहा है। प्रवास से सिरमौर की जनता को मायूसी ही हाथ लगी है। ओर जनता में भाजपा के प्रति भारी रोष पैदा हो गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

"आपराधिक परीक्षणों में फोरेंसिक विज्ञान की भूमिका" विषय पर बाहरा यूनिवर्सिटी वकनाघाट में वेबिनार का आयोजन

Fri Sep 3 , 2021
एप्पल न्यूज़, वाकनाघाट सोलन स्कूल ऑफ लॉ, बाहरा यूनिवर्सिटी वकनाघाट ने फोरेंसिक साइंस पर एक सेमिनार का आयोजन किया। वेबिनार के लिए संसाधन व्यक्ति डॉ जेआर गौर (प्रोफेसर और निदेशक, स्कूल ऑफ फॉरेंसिक, जोखिम प्रबंधन और प्राकृतिक सुरक्षा, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर गुजरात) थे। .यह वास्तव में एक विचार-मंथन सत्र […]

You May Like

Breaking News