एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर
–बिलासपुर के गंढ़ीर से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें झाड़ियों में एक नवजात शिशु के पाए जाने से स्थानीय ग्रामीणों में हाहाकार मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यक्ति को खेत में जाते वक्त झाड़ियों में नवजात शिशु दिखाई दिया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों, 108 एम्बुलेंस सेवा व स्थानीय पुलिस को दी गयी।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने नवजात शिशु को उठाकर 108 एम्बुलेंस के जरिये क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया जहां उसे एसएनसीयू यानी स्पेशल न्यू बोर्न केअर यूनिट में एडमिट कर दिया गया है।
आपको बता दें कि नवजात शिशु प्री मेच्युर जन्मा है और उसका वजन 01 किलो 200 ग्राम है जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर सतीश शर्मा की टीम उसका इलाज कर रही है।
वहीं मामले की जनकारी देते हुए गंढ़ीर से वार्ड सदस्य पंकज बंगा ने बताया कि आज सुबह यह नवजात शीशु झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था जिसे उपचार के लिए बिलासपुर जिला अस्पताल लाया गया है।वहीं इसके माँ बाप का अभी तक कोई पता नहीं है मगर यह बच्चा ठीक हो जाता है तो उससे गोद लेने के लिए कई परिवार आगे आ रहे हैं।
वहीं डीएसपी घुमारवीं अनिल कुमार ने कहा कि पूरे मामले को लेकर तलाई थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है कि आखिर नवजात शिशु को लावारिस तौर पर किसने और क्यों छोड़ा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।