भूटान, यूक्रेन, रशियन मलेशिया के विदेशी कलाकार लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में मचाएंगे धमाल- आशुतोष गर्ग
5 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव देव महाकुंभ
एप्पल न्यूज़, कुल्लू
देव भूमि कुल्लू जिला में कोरोना काल में 2 वर्षों के बाद अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव देव महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है और इस बार के दशहरा उत्सव में लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में 4 विदेशो के सांस्कृतिक दल और 7 राज्यों के कलाकार अपने लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगे।
उपायुक्त कुल्लू एवं वाइस चेयरमैन दशहरा उत्सव समिति आशुतोष गर्ग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी की गई है उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव देव महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है कि इस बार के दशहरा उत्सव में 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा देखने के लिए कुल्लू आएंगे।
उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव समिति की तरफ से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा की जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मैंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या में हर दिन किसी न किसी थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है
जिसमें सूफी नाइट कव्वाली नाइट पंजाबी नाइट पहाड़ी नाइट स्टार नाइट और एक नाइट को आजादी की अमृत महोत्सव के लिए आधारित किया गया है जिसमें पुलिस आर्केस्ट्रा हारमोनी ऑफ फाइन बैंड की प्रस्तुति होगी उन्हें कहा कि इस बार के दशहरा उत्सव में चार विदेशी सांस्कृतिक दल लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में परफॉर्मर्स करेंगे।
इसके अलावा देश भर के 7 राज्यों से कलाकार लालचंद प्रति कला केंद्र में हर संध्या में लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को ऐतिहासिक रथ मैदान में 8000 से अधिक महिलाएं पारंपारिक कुलदीप वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत करेगी और 4 दिनों तक रथ मैदान में राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता और ग्रामीण खेल प्रतियोगिता होगी जिसमें कबड्डी वॉलीबॉल, रस्साकशी व बास्केटबॉल सहित विभिन्न प्रकार की खेलें आयोजित की जाएगी