IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

बड़ी ख़बर- राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पकड़ी 9.8 किलो ग्राम चाँदी                                      

एप्पल न्यूज़, शिमला

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग द्वारा गठित टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय पड़ताल नाका कुड्डू पर सुबह 3.00 बजे वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन से 9.8 किलो ग्राम चांदी के जेवरात को ज़ब्त किया गया है।

वाहन चालक मौके पर इन जेवरात की खरीद से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रभारी जिला शिमला रवि सूद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज प्रातः यह कार्रवाई की गई।

आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि विभाग आदर्श चुनाव संहिता के अंतर्गत सभी अधिनियमों के तहत प्रदेश में चेकिंग कर रहा है।

उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स द्वारा उक्त वाहन के विरुद्ध जी एस टी अधिनियम एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान के अंतर्गत आगामी कार्रवाई की जा रही है।

आयुक्त ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062, ई-मेलः vselection2022@mailhptax  या व्हाट्सएप नंबर 9418611339 पर कर सकता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

भाजपा 30 को सभी 68 सीटों पर करेगी जनसभाएँ और रैलियां, नड्डा सहित स्टार प्रचारक एक साथ उतरेंगे मैदान में

Thu Oct 27 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमलाभाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 30 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत बड़ी रैलियां और जनसभाएं की जाएगी। इसमें जेपी नड्डा सहित केंद्रीय नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े पदाधिकारी शामिल होकर जनसभाओं को सम्बोधित […]

You May Like