एप्पल न्यूज़, शिमला
भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 30 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत बड़ी रैलियां और जनसभाएं की जाएगी। इसमें जेपी नड्डा सहित केंद्रीय नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े पदाधिकारी शामिल होकर जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व पन्ना प्रमुख सहित सभी प्रचार में जुटे है और भाजपा को मिशन रिपीट के लिए प्रयासरत हैं।
पार्टी का प्रदेश नेतृत्व भी एक जुट होकर रिवाज बदलने में जुटा है।
उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा सरकार केंद्र में रही प्रदेश को हर बार कुछ न कुछ दिया ही है। कई बड़े संस्थान और योजनाओं की सौगात मिली है। क्योंकि पीएम मोदी का हिमाचल से खास लगाव है।
कश्यप ने कहा कि जो रुष्ट हैं उन्हें बागी नहीं कहेंगे, सभी को मना लिया जाएगा।