भाजपा 30 को सभी 68 सीटों पर करेगी जनसभाएँ और रैलियां, नड्डा सहित स्टार प्रचारक एक साथ उतरेंगे मैदान में

एप्पल न्यूज़, शिमला
भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 30 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत बड़ी रैलियां और जनसभाएं की जाएगी। इसमें जेपी नड्डा सहित केंद्रीय नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े पदाधिकारी शामिल होकर जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।


उन्होंने कहा कि प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व पन्ना प्रमुख सहित सभी प्रचार में जुटे है और भाजपा को मिशन रिपीट के लिए प्रयासरत हैं।
पार्टी का प्रदेश नेतृत्व भी एक जुट होकर रिवाज बदलने में जुटा है।
उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा सरकार केंद्र में रही प्रदेश को हर बार कुछ न कुछ दिया ही है। कई बड़े संस्थान और योजनाओं की सौगात मिली है। क्योंकि पीएम मोदी का हिमाचल से खास लगाव है।
कश्यप ने कहा कि जो रुष्ट हैं उन्हें बागी नहीं कहेंगे, सभी को मना लिया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

नड्डा की महेश्वर सिंह के साथ मुलाकात खत्म, महेश्वर सिंह नहीं लड़ेंगे आजाद, नहीं ली बेटे की गारंटी, कहा- बेटे पर नहीं होता किसी का जोर

Thu Oct 27 , 2022
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के तौर पर नहीं लड़ेंगे चुनाव एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन के बाद बागी हुए नेताओं को मनाने का दौर जारी है. शिमला में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में टिकट बदले जाने […]

You May Like

Breaking News