IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

7 वर्ष की नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म का आरोप सिद्ध, दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं जुर्माना

एप्पल न्यूज़, मंडी

विशेष न्यायाधीश (पोक्सो), जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश, की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को विभिन्न धाराओं में कारावास की सजा के साथ जुर्माने की सजा सुनाई।

जिला न्यायवादी मण्डी, कुलभूषण गौतम ने बताया कि दिनांक 09/07/2018 को पीडिता की माँ ने अपने पति के साथ पुलिस थाना औट में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 07/07/2018 को उसका एक रिश्तेदार उनके घर आया था और वह थोड़ी देर बाद अपने घर के लिए निकल गया और उसी दौरान 7 वर्ष की पीडिता भी खेलने के लिए घर से निकल गयीl

जब पीडिता काफी देर तक घर नहीं आयी तो शिकायतकर्ता और उसका पति पीडिता को ढूँढने के लिए निकले और काफी देर तक ढूँढने के बाद पीडिता उनको पास के एक स्कूल के पास मिली और वह अचेत हालत में थी और वह सारी रात अचेत रही जब सुबह उसको होश आया तो पीड़िता से पूछने पर उसने बताया कि जो रिश्तेदार पिछले दिन उनके घर आया था वह उसको गोद में उठाकर ले गया और उसके साथ गलत काम कियाl

शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार दोषी के खिलाफ थाना औट, जिला मण्डी में अभियोग 77/2018 दर्ज हुआ थाI मामले की छानबीन सहायक उप निरीक्षक श्याम लाल, थाना औट, जिला मण्डी  द्वारा अमल में लायी थी, छानबीन पूरी होने पर थानाधिकारी थाना औट, जिला मण्डी द्वारा चालान को अदालत में दायर किया थाI

                        उक्त मामले में अभियोजन पक्ष ने अदालत में 27 गवाहों के ब्यान कलम बन्द करवाए थे। उक्त मामले में सरकार की तरफ से मामले की पैरवी लोक अभियोजक, चानन सिंह द्वारा की गयीl

अभियोजन एवं बचाव पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उपरोक्त दोषी को भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 376 (AB) के तहत 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ ₹ 20,000/-जुर्माने की सजा, धारा 363 के तहत 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ ₹ 2,000/-जुर्माने की सजा, धारा 366 के तहत 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा के साथ ₹ 2,000/-जुर्माने की सजा और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत 10 वर्ष के कठोर  कारावास की सजा के साथ ₹ 5,000/- जुर्माने की सजा सुनाईl जुर्माना अदा न करने की सूरत में अदालत ने दोषी को 2 से 6 माह तक के अतिरिक्त कारावास की सजा भी सुनाईl

Share from A4appleNews:

Next Post

संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर विधानसभा में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई शपथ

Sat Nov 26 , 2022
संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई शपथ

You May Like