IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

राशन कार्ड धारक 31 अगस्त, 2023 तक सुनिश्चित करवाए अपनी ई-केवाईसी अन्यथा होगा कार्ड ब्लॉक

एप्पल न्यूज, शिमला

जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला शिमला पूर्ण चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला के सभी राशन कार्ड धारक अपने नजदीक की उचित मुल्य की दुकान पर अपना आधार या राशन कार्ड ले जाकर 31 अगस्त, 2023 तक अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है।

जिला शिमला में कुल 7,53,816 लाभार्थी है जिनमें से 4,11,726 लाभार्थियों द्वारा अपनी ई-केवाईसी (eKYC) करवाई जा चुकी हैं जबकि 3,40,991 लाभार्थियों ने शायद जरूरी नहीं समझा है ।
उन्होंने कहा कि जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं की है वह 31 अगस्त, 2023 तक अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यदि कोई लाभार्थी घर से दूर है तो हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले / तहसील की समीपस्थ उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

जिन लोगों को ई-केवाईसी करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे जिला नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2657022 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे विकास खण्ड में तैनात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निरीक्षकों से भी निम्न दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में सुनील के मोबाइल नंबर 9805100048, शिमला शहरी में अनीता ठाकुर के मोबाइल नंबर 7018843989, ठियोग में रंजना सूद के मोबाइल नंबर 9418962971, नारकंडा एवं ननखड़ी में दीपक के मोबाइल नंबर 7018469482, कोटखाई में दिनेश के मोबाइल नंबर 9459022610, रोहड़ू में रजत के मोबाइल नंबर 8894646068, चिड़गांव में लिली ठाकुर के मोबाइल नंबर 9418400825, बसंतपुर में सुनील के मोबाइल नंबर 9129000032, चौपाल में आतिश के मोबाइल नंबर 9817354062 एवं रामपुर में राम सिंह के मोबाइल नंबर 7018672558 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

सुरेश भारद्वाज पर विक्रमादित्य का तंज, उम्र हो गई है घर पर आराम करें, आपदा से PWD को हो चुका है 2000 करोड़ का नुकसान

Sat Aug 12 , 2023
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस में आए सियासी बवाल को भाजपा भुनाने में लगी है । भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज इसको लेकर दिए बयान पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया और घर पर आराम करने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों के […]

You May Like

Breaking News