IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

खुशहाला मंदिर में इस बार नहीं मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

एप्पल न्यूज़, शिमला

कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए इस बार शोघी से सटे खुशहाला महावीर मंदिर (बड़ा ठाकुरद्वारा) में 11 व 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को नहीं मनाया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष सेवक राम ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने लोगों से मंदिर परिसर में नहीं आने की अपील की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में न तो भंडारा होगा और न ही अन्य तरह का धार्मिक आयोजन होगा।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से मंदिरों को खोलने की विधिवत अनमुति नहीं दी जाती, तब तक लोग मंदिर परिसर में न आए। साथ ही सरकार और प्रशासन की तरफ से महामारी से निपटने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल को शीघ्र बेसहारा पशु मुक्त राज्य बनाने के प्रयासः जय राम ठाकुर

Mon Aug 3 , 2020
 मुख्यमंत्री ने गौसदन, गौशाला व गौ अभयारण्य योजना को सहायता की शुरूआत की एप्पल न्यूज़, शिमलामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां पशुपालन विभाग की गौसदन, गौशाला और गौ अभयारण्य योजना को सहायता और राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम चरण-दो के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि डेढ़ साल के भीतर […]

You May Like