IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

अग्निपथ योजना के तहत अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में 18 से 24 नवम्बर तक सेना में भर्ती, उम्मीदवार साथ लाएं जरूरी दस्तावेज – कर्नल पुष्विंदर कौर

एप्पल न्यूज़, शिमला

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन सिरमौर और किन्नौर जिलों के ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है।

सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास युवा ज्वाइन इंडियन आर्मी (www.joinindianarmy.nic.in) वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

भर्ती रैली का आयोजन पृथि मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर दिनांक 18 नवम्बर से 24 नवम्बर 2023 के बीच किया जाएगा।

युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम छह और अधिकतम 10 चिन अप  करने होंगे, 09 फीट गड्ढे को पार करना होगा और जिग जैग बैलेन्स दिखाना होगा। 

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ दसवी एवं बारहवी पास की अंकतालिका (10th and 12th Class marksheet), मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र (Bonafide /Himachali Certificate), डोगरा / माइनॉरिटी प्रमाणपत्र (Dogra Class/ Minority Certificate), जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate), चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate) केवल नायब तहसीलदार तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ लाएँ।

साथ में उम्मीदवारों को एफिडेविट (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अविवाहित होने का प्रमाणपत्र लाना होगा।

जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाणपत्र (NIELIT/ITI), एनसीसी और वैध खेल कूद प्रमाणपत्र हो तो उसे अपने साथ जरूर लेकर आएँ।

जिन उम्मीदवारों के पिताजी सेवानिवृत्त या सेवारत है वह उम्मीदवार रिलेशनशिप सर्टिफिकेट एवं साथ में डिस्चार्ज बुक की कॉपी लेकर भर्ती के लिए आएँ। 

कर्नल पुष्पिंदर कौर ने युवाओं से आह्वान किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत होने से भर्ती कार्यालय शिमला में संपर्क कर सकते हैं, भर्ती कार्यालय शिमला ऐसे में सम्पूर्ण मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती निशुल्क है। यह प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है इसलिए दलालों से सावधान रहें।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल सरकार जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध, इंतकाल अदालतों में 74.22% मामले निपटाए

Thu Nov 2 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला इंतकाल अदालतों में किया गया 74.22 प्रतिशत लंबित मामलों का निपटारा प्रदेश में इंतकाल के लम्बित मामलों की समस्या का समाधान करने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार ने पहली बार अनूठी पहल करते हुए 30 व 31 अक्तूबर,2023 को विशेष इंतकाल अदालतों का आयोजन किया। व्यवस्था परिवर्तन की […]

You May Like

Breaking News