एप्पल न्यूज, शिमला
राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री आवास ओकओवर के समीप स्थित हरियाणा सर्किट हाउस के पास एक सरकारी गाड़ी के चालक ने लापरवाही से सड़क किनारे सोई हुई तीन साल की बच्ची पर गाड़ी चढ़ा दी। ये छोटी बच्ची झारखंड के मजदूरों की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह प्रवासी लोग यहां पर लंबे समय से मजदूरी का काम कर रहे थे। सरकारी गाड़ी की चपेट में आने से घायल हुए बच्ची को नाजुक हालत में उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया।
कुछ देर बाद ही हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।