आनी कॉलेज में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव, प्राचार्य डॉ कंवर दिनेश सिंह ने नवाजे मेधावी

एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी

राजकीय महाविद्यालय आनी में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ  कंवर दिनेश सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  कार्यक्रम के आरंभ में  प्रो नरेंद्र पॉल ने वार्षिक विवरण में महाविद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों को अतिथियों व छात्रों के समक्ष रखा। उसके उपरांत सत्र 2024.25 में शिक्षाए खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले लगभग 200 छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गए। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढाई ।

वहीं मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ कंवर दिनेश सिंह ने अपने संबोधन में सम्मानित होने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने  अपने संबोधन में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को खेलों एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों  में रुचि लेने और नशीले पदार्थों से दूर रहने की हिदायत दी।

उन्होंने इसके साथ महाविद्यालय द्वारा शुरू किए गए नवाचारों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय पीटीए कार्यकारिणी के अध्यक्ष जवाहर लाल ठाकुर कोषाध्यक्ष राम लाल सदस्य ओम शर्मा आशा देवी और सुषमा सूद के साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षक  गैर शिक्षक कर्मचारी एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

जल्द हिमाचल में भी होगा कांग्रेस का "दिल्ली जैसा हाल", माफिया राज में सरकार विफल- बिंदल

Sun Feb 16 , 2025
हिमाचल में रेलवे विस्तार में ऐतिहासिक बढ़ोतरी,मोदी सरकार में हिमाचल को विशेष ध्यान एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हाल आंखें खोलने वाला है और यही हाल हिमाचल […]

You May Like

Breaking News