एप्पल न्यूज़, शिमला
चूड़धार में वीरवार को पुनः बर्फबारी के बाद यात्रा को अब पूर्णतया बंद कर दिया गया है। साथ ही मंदिर के कपाट भी अब 14 अप्रैल 2023 को खुलेंगे।
चूड़धार भगवान चूड़ेश्वर महादेव शिरगुल देवता का स्थान है। बेहद ऊंचाई पर स्थित होने के चलते यहाँ अब लगतर बर्फ के गिरने का सिलसिला जारी रहता है। ऐसे में यात्रा करना बेहद कठिन और जोखिम भरा रहता है।
इसलिए मंदिर कमेटी व प्रशासन ने अब किसी भी तरह की यात्रा को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया है। यहां छोटी पर बजगवां शिव की प्रतिमा स्थापित की गई है।
यहां तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग की जाती है। ट्रेकिंग के शौकीन और भोले बाबा के भक्त इस यंत्र को बेहद रोमांचकारी मानते हैं और यात्रा का आनद उठाते हैं। लेकिन अब 14 अप्रैल तक न यात्रा होगी और न ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओ और पर्यटकों के लिए खुलेंगे।
जय शिरगुल महादेव
जय चूड़ेश्वर महादेव