IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

रामपुर HPS द्वारा बायल में “वैंडर मीट” का आयोजन

एप्पल न्यूज़, निरमंड कुल्लू

रामपुर एचपीएस द्वारा वैंडर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में परियोजना प्रमुख विकास मारवाह द्वारा सभी को सत्यनिष्ठा शपथ दिलवाई गई।
इसके उपरान्त मारवाह ने सभी को संबोधित करते हुए पीआईडीपीआई एण्ड एबीएमएस के विषय में जागरूक किया।

उन्होनें पारदर्शिता बनाए रखने हेतु वैंडर बिल टैªकिंगस टेªड्स पर बिल टैªकिंग का सुझाव सभी वैंडर को दिया। साथ ही उन्होनें सभी को टैªड्स पर पंजीकरण करने हेतु जोर दिया।

उन्होेने यह भी कहा की किसी अप्रिय रिश्वत आदि की स्थिति में सर्तकता विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना की जानी चाहिए।

उन्होनें पीएण्डसी विभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा की उनकी पीएण्डसी विभाग से यह आशा है कि उच्चतम मापदंडों को बनाए रखें।

साथ ही परियोजना प्रमुख ने सभी वैंडर से व्यक्तिगत रूप से बात की एवं उनका आभार भी व्यक्त किया।
इसके उपरान्त पीएण्डसी विभाग द्वारा सभी वैंडर के लिए जागरूकता सेमिनार लिए गए।

कार्यक्रम का समापन्न विभागाध्यक्ष (पीएण्डसी) द्वारा सभी का धन्यवाद प्रकट कर किया गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

चिंता-"नशे में इस्तेमाल हो रही संक्रमित सुइयों से युवाओं में फैल रहा HIV, प्रदेश में  5,870 पॉजिटिव

Fri Nov 8 , 2024
प्रदेश मे बढ़ रहे नशे से फैल रहा एचआईवी संक्रमण एप्पल न्यूज, शिमला प्रदेश मे बढ़ रहा नशा अब एचआईवी संक्रमण के फैलने का कारण बन रहा है। नए एचआईवी मामलों में य़ह पाया गया है कि सामुहिक रूप से नशे में इस्तेमाल हो रहीं संक्रमित सूइयों से युवाओ मे […]

You May Like