IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

चिंता-“नशे में इस्तेमाल हो रही संक्रमित सुइयों से युवाओं में फैल रहा HIV, प्रदेश में  5,870 पॉजिटिव

IMG_20241128_135601
IMG_20241128_135601
previous arrow
next arrow

प्रदेश मे बढ़ रहे नशे से फैल रहा एचआईवी संक्रमण

एप्पल न्यूज, शिमला

प्रदेश मे बढ़ रहा नशा अब एचआईवी संक्रमण के फैलने का कारण बन रहा है। नए एचआईवी मामलों में य़ह पाया गया है कि सामुहिक रूप से नशे में इस्तेमाल हो रहीं संक्रमित सूइयों से युवाओ मे एचआईवी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। 

य़ह जानकारी आज शिमला मे आयोजित राज्य स्तरीय एड्स नियंत्रण जागरुकता कार्यशाला मे एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि बदलते कारणों के साथ अब जागरूकता व निवारण कार्यक्रमों को और अधिक बढ़ाया गया है । 

जागरूकता कार्यशाला में हिमाचल में HIV/ एड्स के कारणों ओर रोकथाम को लेकर चर्चा हुई।  इस दौरान परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि – लोगो मे एड्स जागरूकता से अब HIV संक्रमण के कारणों में असुरक्षित यौन संबंध की प्रतिशतता कम हुई है।

वहीं नशे मे इस्तेमाल हो रहीं सुई से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में इस वर्ष बीते वर्ष से अधिक  HIV पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

वर्तमान में प्रदेश में कुल 5,870 एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति है और इन्हें दो हजार एआरटी उपचार केंद्रों के माध्यम से दवाई व परामर्श दिया जा रहा है।

इस वर्ष सितंबर माह तक कुल 404 नए मामले पाए गए हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 50 अधिक है। जिनमें अधिकतर मामले ऐसे लोगों के है जो सुई से नशा करने से संक्रमित हुए हैं।

  उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में व्यक्ति को एचआईवी के साथ-साथ नशा छुड़ाने की दवाई और परामर्श उपलब्ध करवाया जा रहा है।राजीव कुमार ने कहा कि STI/ यौन रोगों से संक्रमित व्यक्ति मे HIV संक्रमण की संभावना 5-6 प्रतिशत अधिक रहती है।

महिलाओं में यौन रोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते दो महीने में प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं की सहायता से एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लाखों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एचआईवी के प्रति जागरूक किया गया है।  

Share from A4appleNews:

Next Post

करसोग के युवा सोहेल कुमार को दिल्ली में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किया सम्मानित

Fri Nov 8 , 2024
एप्पल न्यूज़, दिल्ली नई दिल्ली में भारत स्काउट एवम गाइड्स का 75 वा स्थापना दिवस मनाया गया । इस कार्यकर्म का नाम ” सशक्त युवा विकसित भारत ” रखा गया , जिसमे पूरे देश के लगभग 400 प्रतिभागी शामिल हुए । इसके उपलक्ष्य पर विभिन्न गतिविधियां की गई । जिसमे […]

You May Like

Breaking News