एप्पल न्यूज़, दिल्ली
नई दिल्ली में भारत स्काउट एवम गाइड्स का 75 वा स्थापना दिवस मनाया गया । इस कार्यकर्म का नाम ” सशक्त युवा विकसित भारत ” रखा गया , जिसमे पूरे देश के लगभग 400 प्रतिभागी शामिल हुए ।
इसके उपलक्ष्य पर विभिन्न गतिविधियां की गई । जिसमे एक अहम गतिविधि नई दिल्ली इंडिया गेट से स्काउट्स एंड गाइड्स राष्टीय मुख्यालय के दूरी में एक दौड़ का आयोजन किया गया , जो लगभग 4 किलोमीटर की थी।
इसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया , इसमें हिमाचल की ओर से सोहेल एक मात्र प्रतिभागी थे ।
हिमाचल प्रदेश की ओर से मंडी जिला के करसोग से संबंध रखने वाले सोहेल कुमार पुत्र महेंद्र कुमार ने , अकेले पूरे राज्य को प्रस्तुत किया । उन्हें सर्टिफिकेट , स्मृति चिन्ह और मेडल देकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया ।
सोहेल कुमार वर्तमान , हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में वकालत के छात्र है , और पूर्व में राजकीय महाविद्यालय आनी और रामपुर के स्काउट्स यूनिट के सदस्य छात्र रह चुके है।
हिमाचल प्रदेश स्काउट्स एंड गाइड्स के अग्रिम सदस्यो में से एक है और विभिन्न जिला और महाविद्यालयों में कार्य करते आ रहे है ।
ये पूरे राज्य और जिला के लिए बेहद ऐतिहासिक पल और एक खास उपलब्धि है और मैं और पूरी क्रिएटिव टीम उन्हें इस खास उपलब्धि के लिए बधाई देते है ।