एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में कहा कि CBSE की तर्ज पर ही हिमाचल में भी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किया जाएगा। यानी बिना परीक्षा के ही छात्र पास हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में रिपोर्ट ली जा रही है और चर्चा की जा रही है। 5 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम मोहर लगाई जायेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया उसका स्वागत करते हैं। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद हिमाचल सरकार भी उसी तर्ज पर छात्रों के हित में फैसला करेगी। क्योंकि कोविड की इस विकट स्थिति में छात्रों के पेपर करवाना मुश्किल है ऐसे में बेहतर होगा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए।