एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
सर्वहितकारी व्यापार मण्डल रामपुर बुशहर ने अपनी दूसरी वर्ष गांठ के सुअवसर पर अपने व्यापारियों के लिए GST जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।
इस अवसर पर GST विभाग की ओर से पूनम ठाकुर Assistant commissioner sales tax and Excise shimla एवं कर्म सिंह नेगी Assistant commissioner state tax & Excise Rampur मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस कार्यशाला में लगभग 250 से अधिक व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। उसके बाद मंडल के उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सभा मे उपस्थित सभी लोगो को मंडल के गठन से लेकर आजतक किए गए कार्यो का विवरण दिया।
तत्पश्चात पूनम ठाकुर ने सभी व्यापारियों को GST की बारीकियों के बारे में अवगत करवाया। साथ ही जो भारत सरकार द्वारा GST में नए बदलाव किए गए हैं उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग शिमला पूनम ठाकुर ने बताया सर्व हितकारी व्यापार मंडल रामपुर बुशहर के दूसरे वर्षगांठ पर एक जीएसटी से सम्बंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसके तहत
जीएसटी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई और किस तरह से अगर जीएसटी के दायरे में व्यापारी आते है तो पंजीकरण क्यों अनिवार्य है । किस तरह से विवरणी समय सीमा के भीतर भरना है, जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू हुए 5 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और जो परिवर्तन सिस्टम के अंदर अभी तक इन 5 वर्षो के दौरान आए है । इस दौरान जो संशोध
हुए है उन पर भी चर्चा हुई और व्यापारियों को कर की सरलीकरण व्यवस्था से रूबरू किया गया। ताकि व्यवस्था पारदर्शी बनाने के साथ सरल हो और नियमित तौर से व्यापारी विवरणी भरे।
उन्होंने बताया व्यापारियों व व्यापार मंडल के साथ उनकी शंकाओं को सांझा किया गया इस से व्यापार को स्वच्छ और पारदर्शी बनाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 47 वी जीएसटी काउंसिल की बैठक में 5 मुख्य रिकमंडेशन जिन्हे 18 जुलाई 2022 से लागू की गई है। टेक्स रेट को संशोधित किया गया। अब प्रीपैक एवं प्री लेबल्ड आइटम के ऊपर कोई भी सामान आएगा उसके ऊपर कर लगाया गया है। इसी तरह एक हजार से कम रेंट वाले होटल के कमरों को भी कर के दायरे में लाया गया है।
उसके बाद मुख्य अतिथि के हाथों से पिछले दिनों सर्वहितकारी व्यापर मण्डल द्वारा आयोजित FASSAI के अभ्यास वर्ग में उपस्थित व्यापारियों को ट्रेनिंग प्रमाणपत्र वितरित किये।
कार्यक्रम के अंत मे तन्मय शर्मा अध्यक्ष सर्वहितकारी व्यापरमंण्डल ने सभी का धन्यवाद किया और मुख्यातिथि का सभी व्यापारियों के मार्गदर्शन के लिए आभार जताया। तन्मय शर्मा ने भविष्य में भी सर्वहितकारी व्यापरमंण्डल की अपने व्यापारियों के हित मे सेवारत रहने की वचनबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर state tax and Excise विभाग से, कुमारी रंजना ETI शिमला, राकेश नेगी ETI रामपुर, कुलदीप , राजेश कुमार और विशेष अतिथि के रूप में भवानी दत्त शर्मा रामपुर के वरिष्ठतम अकाउंटेंट उपस्थित रहे। इनके साथ अधिवक्ता हरिंदर कुमार शर्मा रामपुर में कार्य कर रहे सभी एकाउंटेंट्स भी उपस्थित रहे।
व्यापार मंडल की ओर से कर्ण ठाकुर महासचिव , विष्णु शर्मा कोषाध्यक्ष, रोहित घागता सहसचिव, अजयकांत प्रेस सचिव , चंदर गौतम संस्थापक सदस्य, मोंटी लिहान्त संस्थापक सदस्य, पीयूष मेहता कार्यकारी सदस्य, लेखराज शर्मा, सुशील बॉबी,श्रीमति राज चौधरी, निकिता आदि उपस्थित रहे।