एप्पल न्यूज़, किन्नौर
भोलेनाथ की किन्नौर कैलाश यात्रा 01 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक की जाएगी।
उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने यात्रा को लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन यात्रियों ने आॅनलाईन व आॅफलाईन किन्नौर कैलाश यात्रा के लिए बुकिंग करवाई है उन यात्रियों का यात्रा से एक दिन पहले बेस कैम्प तांगलिग में मेडिकल चैक-अप किया जाएगा।
इसके लिए उन्हें यात्रा से एक दिन पहले बेस कैम्प तांगलिग पहुंचना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि मेडिकल चैक-अप बेस कैम्प तांगलिग में प्रातः 9ः30 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा।
इसके अलावा उपमण्डलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि मौसम खराब होता है तो किन्नौर कैलाश यात्रा 04 अगस्त, 2022 से आरंभ की जाएगी।
उन्होंने सभी यात्रियों से आग्रह किया कि वे इस दौरान सफाई व्यवस्था बनाए रखने में अपना विशेष सहयोग दें तथा साथ ही मार्ग में आने वाली विभिन्न वनस्पतियों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचाए।