किन्नौर जिला में 9 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा ‘स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021’

एप्पल न्यूज़, किन्नौर

प्रदेश सहित किन्नौर जिला में 9 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021, यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिला के विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, गैर-सरकारी संस्थाओं, महिला-मण्डलों, स्वयं सहायता समूहों व सरकारी तथा अर्ध-सरकारी कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने विभन्न विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित सफाई अभियान को लेकर एक कार्य योजना 7 अगस्त, 2021 तक प्रस्तुत करें ताकि 9 अगस्त, 2021 से समूचे जिले में इस अभियान को सक्रिय रूप से चलाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान एक साप्ताहिक कूड़ा-कचरा उन्मूलन, श्रम दान कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र वार विभिन्न विभागों व संस्थाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में स्थानीय पंचायतें, सरकारी, अर्ध-सरकारी व स्वयं सेवी संस्थाएं, व्यापार मंडल, जल स्त्रोतों, शहरी क्षेत्रों, राष्ट्रीय, राज्य व जिला मार्गों के आस पास आवासीय एवं विभागीय परिसरों, अस्पतालों इत्यादि की सफाई की जाएगी।
इस दौरान घरों से कूड़ा-कचरा एकत्रित करने तथा ठोस कचरा प्रबंधन नियम व अवशिष्ट के पृथिकीकरण करने के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही प्लास्टिक कचरे से संबंधित योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त पंचायतें, जिला परिषद, पंचायत समितियां, ग्रामीण स्तरीय जल एवं स्वास्थ्य समितियां, महिला एवं युवक मण्डल, स्वयं सेवी समितियां, जैव विविधता प्रबंधन समितियां, जल स्त्रोतों, पंचायतों, अस्पतालों, ग्रामीण स्तरीय विभागीय परिसरों में सफाई अभियान चलाएंगे साथ ही लोगों को सफाई व स्वच्छता के बारे में भी जागरूक करेंगे और एकत्रित प्लास्टिक कचरे का वैज्ञनिक ढंग से निष्पादन सुनिश्चित बनाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि वन विभाग इस दौरान वन क्षेत्रों, सड़कों व जल स्त्रोंतों की सफाई करेंगे। इसके अलावा पर्यटन एवं उद्योग विभाग ओद्यौगिक क्षेत्रों व पर्यटन क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएंगे तथा इस कार्य में होटल व स्टे-होम एसोसिएशन का भी सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान जिले के उच्च तथा माध्यमिक शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों व परीक्षण संस्थानों में पेंटिग, नारा लेखन, वाद विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ साथ व्याख्यान श्रृखंला का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे दिन-प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यालय को प्रस्तुत करेंगे।
बैठक की कार्यवाही का संचालन परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर ने किया।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह, उमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

कसुम्पटी कांग्रेस ने अनिरुद्ध सिंह पर रवि मेहता के लगाए आरोपों को नकारा, मर्यादा में रहें तथ्य न तोड़ें मरोड़ें- शांडिल

Thu Aug 5 , 2021
                           एप्पल न्यूज़, शिमला भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने कसुम्पटी के विधायक राणा अनिरूद्व सिंह पर जो आरोप लगाए है, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कसुम्पटी इसका कड़ा विरोध करती है।ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कसुम्पटी के अध्यक्ष रामकृष्ण शांड़िल ने कांग्रेस […]

You May Like

Breaking News