एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
जिला शिमला युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला महासचिव अशवनी शर्मा ने नियुक्ति के लिए पार्टी हाईकमान का आभार जताया है। उन्होंने युवा विधायक शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, जिला शिमला अध्यक्ष रविंद्र सिंह टीनू, इंटक जिलाध्यक्ष जसवीर ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष अंकुर शर्मा का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसका बखूबी पालन करेंगे और अधिक से अधिक युवा वर्ग को पार्टी की विचारधारा से जोड़ेंगे। पार्टी की नीतियों और रीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
अशवनी शर्मा रामपुर बुशहर के कलेड़ा मझेवटी पंचायत से संबंध रखते हैं। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस में पिछले 13 वर्षों से संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते आए हैं।
इससे पूर्व वह युवा कांग्रेस रामपुर बुशहर के संगठन महासचिव रह चुके हैं और साथ ही एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
सरकार को लेकर अशवनी शर्मा ने कहा कि इस सरकार के शासनकाल में चारों ओर त्राहि-त्राहि मची है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, महंगाई पर अंकुश नहीं है, ऐसी सरकार से जनता बहुत परेशान है।