एप्पल न्यूज़, गोहर संजीव कुमार
चैलचौक में आज हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा (रजि.) दिल्ली द्वारा आयोजित 43वां निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन अभिलाषी अस्पताल चैलचौक में सफलता पूर्वक सम्पन हुआ।
यह शिविर समाजसेविका एवं दिल्ली में हिमाचल मित्र मण्डल, दिल्ली में विभिन्न पदों पर रहते हुए पिछले कई बर्षो तक महिलाओं के उत्थान में संलग्न रही स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकांता शर्मा पत्नी किशोरी लाल शर्मा की मधुर स्मृति में आयोजित किया गया।
इस शिविर में 650 रोगी जाँच हेतु पंजीकृत हुए, जिनकी पालमपुर रोटरी आई फाउडेंशन, मारण्डा के अनुभवी डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल टीम द्वारा इनकी निःशुल्क जाँच की गई। जाँच के उपरांत डॉक्टरों द्वारा निर्धारित सभी दवाइयों को रोगियों को निशुल्क दीया गया।
इसके साथ ही सभा की ओर से गरीब व जरूरत मन्द लोगों को चश्मे भी निःशुल्क दिए गए। डॉक्टरों की जाँच में गम्भीर नेत्र रोग से ग्रसित रोगियों व मोतियाबिंद से प्रभावित 38 रोगियों को ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई। इनके ऑपरेशन अगले दिन रविवार, दिनांक 27 मार्च को मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल मारण्डा, जिला कांगड़ा में किये जायेंगे।
28 मार्च को सभी रोगियों की गहन जाँच के उपरांत उन्हें छुट्टी दी जाएगी। छूटी के उपरांत इन सभी रोगियों को संस्था के द्वारा निःशुल्क बस सेवा द्वारा चैलचौक छोड़ा जायेगा।
इन रोगियों को 15 दिनों के बाद दोबारा शिविर स्थल, चैलचौक बुलाया जाएगा, जँहा पर डॉक्टर रोगियों की पुनः जाँच करेंगे।
शिविर के सफल आयोजन के लिए दिल्ली से सभा के लिए 15 कार्यकर्ता चैलचौक आए थे,जिन्होंने मरीजों की जाँच उपचार एवं ऑपरेशन आदि मे मेडिकल टीम की सहायता की। जो रोगी मोतियाबिंद से ग्रसित थे उन रोगियों की पूरी देखरेख का जिम्मा संस्था की टीम ने पूरी तरह से संभाले रखा।
शिविर के आयोजन में सभा के सहयोगी सदस्यों, ग्राम पंचायत प्रधान एवं चैलचौक के स्थानीय निवासियों का भरपूर आर्थिक एवं शारिरिक सहयोग रहा जिनके सहयोग से शिविर काफी सफल रहा।
इस शिविर के आयोजन में संस्था से जनकल्याण सभा के उप प्रधान किशोरी लाल शर्मा, उप प्रधान कांशी राम शर्मा, प्रीतम सिंह, प्रताप चौहान, अमी चंद जसवाल, विनोद राठौर, नवल राणा, रणवीर सिंह, ललित ठाकुर, गोपाल विष्ट, रविन्द्र कुमार, अनिल राणा, प्रदीप ठाकुर रणजीत सिंह, यशोदा देवी, रेनू व सुशीला शर्मा उपस्थित रहे।