एप्पल न्यूज़, संदीप शर्मा भावानगर
कोविड बचाव नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। यह बात एसपी किन्नौर एसआर राणा ने भावानगर में पत्रकार वार्ता में कही। एसपी किन्नौर जिला के प्रवेशद्वार चौरा बैरियर का निरीक्षण करने आए थे।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बड़ते मामलों के चलते किन्नौर जिले में प्रवेश करने के लिए नए सिरे से की गई व्यवस्थाओं का जाएजा लेने के लिए जिला पुलिस प्रमुख द्वारा चौरा बैरियर का दौरा किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बैरियर में बाहर से आने वाले सभी लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है जिसकी सूचना संबंधित पंचायत को भी दी जा रही है। जिससे संबंधित पंचायत द्वारा समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें।
शादी ब्याह सहित अन्य आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ साथ 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भी लिया जाएगा जिसके लिए पुलिस द्वारा एेसे आयोजनों में औचक छापा मारा जाएगा। 144 सीआरपीसी की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी और निर्माण कार्य में भी मजदूरों को नियमों का पालन करना होगा नहीं तो ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।