IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

सरकार के झूठ और सदन को गुमराह करने पर विपक्ष का विधानसभा से वॉक आउट

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

विधानसभा में बेख़ौफ़ और निर्लज्ज होकर झूठ बोल रही सरकार : जयराम ठाकुर

हिमाचल फॉर सेल के विरोध में भाजपा विधायक दल ने विधान सभा परिसर में किया प्रदर्शन

एप्पल न्यूज, धर्मशाला

भारतीय जनता पार्टी विधायक दल ने मुख्यमंत्री के झूठ और सदन को गुमराह करने के कारण आज हमारे विधानसभा से वॉक आउट किया। वॉक आउट के बाद मीडिया के प्रति जो से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि फिर झूठ बोलने और झांसा देने में ही माहिर है। हर मुद्दे पर सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलती है।

हमने सदन में विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम मुख्यमंत्री के सम्मुख उनके झूठ का पर्दाफाश करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिन छात्रों की पिटाई सरकार द्वारा की गई और मुख्यमंत्री द्वारा उनके द्वारा रैली की परमिशन नहीं होने की बात कही गई थी।

आज हमने उस परमिशन का कागज सदन में रखकर मुख्यमंत्री के झूठ को बेनकाब किया। सदन में पद की गरिमा गिराते हुए मुख्यमंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं और सदन को गुमराह कर रहे हैं, यह भाजपा सहन नहीं करेगी।

आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अपोजीशन लाउंज से विधानसभा के गेट तक धारा 118 में खेल के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और इस दौरान तख्तियां भी लहराई।

भाजपा के विधायकों ने झूठ के मास्टर हैं, सरकार ही डिजास्टर है। जश्न मनाना बंद करो राहत काप्रबंध करो, धारा 118 का खेल है हिमाचल फॉर सेल है के नारे लगाए। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल “हिमाचल फॉर सेल” की सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए नारे लगाए।

सभी विधायकों ने एक सुर में हिमाचल का साल की मुख्यमंत्री की नीतियों का विरोध करते हुए हिमाचल के हितों के साथ समझौता करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM ने धर्मशाला में किया आधुनिक फोरेंसिक डिवीजन और DPRC भवन का उद्घाटन

Thu Dec 4 , 2025
एप्पल न्यूज, धर्मशाला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (आरएफएसएल उत्तरी क्षेत्र) धर्मशाला में डिजिटल फॉरेंसिक डिवीजन और उन्नत उपकरण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। यह सुविधा लगभग तीन करोड़ रुपये की अत्याधुनिक अवसंरचना से निर्मित की गई है, जिसमें ऐसे उन्नत उपकरण शामिल हैं, जो […]

You May Like

Breaking News