रामपुर HPS द्वारा BPL परिवार की महिलाओं को स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतु वित्तीय सहायता की प्रदान

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
एसजेवीएन के सीएसआर निति के तहत रामपुर एचपीएस द्वारा परियोजना प्रभावित पंचायतों की महिलाओं के विकास एवं स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतु विविध कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही है।

“एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना” के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार (बीपीएल) की महिलाओं एवं उनके शिशुओं के लिए प्रसव पूर्व और प्रसव उपरांत स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान भी है।
इसी कड़ी में ई. विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस द्वारा समेल्लन कक्ष, बायल में आयोजित कार्यक्रम में ब्रो,पोशना, बाहवा,गडेज, जगातखाना, कुशवा व दत्तनगर पंचायतों के गांव की बीपीएल परिवारों की महिलाओं को पूरक पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) का गिफ्ट पैक प्रदान किया।

इसके अतिरिक्त रु० 10,000/- की राशि (प्रत्येक महिला) इन महिलाओं के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा की गई है। इस अवसर में परियोजन प्रमुख ने कहा कि स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतु बायल में स्थापित परियोजना अस्पताल तथा हेल्प इंडिया के माध्यम से एक्सरे, फिजियो थिरेपी , डेंटल क्लिनिक द्वारा स्थानीय लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है।

इसके अतिरिक्त हेल्प इंडिया की मोबाइल चिकित्सा वेन के माध्यम से स्थानीय लोगों को घर द्वार नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान की जाती है।

परियोजन प्रमुख ने कहा कि एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी तथा अध्यक्ष एसजेवीएन फाउंडेशन एवं निदेशक, कार्मिक अजय शर्मा के उचित मार्गदर्शन से महिलाओं को उनके जीवन के अहम पड़ाव में स्वास्थ्य अनुरक्षण प्रदान कर उन्हें तथा उनके शिशुओं का भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग दिया जा रहा है।

इस योजना से अब तक 131 महिलायें लाभ उठा चुकी है। इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के सभी विभागाध्यक्ष तथा सीएसआर विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुख्यमंत्री ने ज्वाली कांगड़ा में किए 184.33 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास

Sat Jan 18 , 2025
एप्पल न्यूज, कांगड़ा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 184.33 करोड़ रुपए की 15 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के जरोट में गज्ज खड्ड पर 86.34 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया, […]

You May Like

Breaking News