एप्पल न्यूज, शिमला
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट अनुमान 2025-26 प्रस्तुत करने से पहले एक शहर पढ़ा तोसत्ता पक्ष के विधायकों ने मेजें थपथपाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
“न गिराया किसी को कभी न किसी को उछाला, जहां आप पहुंचे छलांगें लगा-लगाकर, मैं भी वहां पहुंचा धीरे-धीरे”
सुक्खू आपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश के रहे हैं उन्होंने शुरुआत करते हुए कहा की यह बजट प्रदेश के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास का बजट होगा । उन्होंने प्रदेश की आर्थिक स्थित के साथ साथ रोजगार पर चिंता जताई है।
उन्होंने पिछले साल को प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती पूर्ण बताते हुए कहा कि चुनौती को पार करते हुए प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध रही ।

उन्होंने पिछले साल आई आपदा का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने आपदा में प्रभावित लोगों की आर्थिक सहायता में बढ़ौतरी की भी बात की।
मुख्यमंत्री ने बताया एक्साइज पॉलिसी में बदलाव की वजह से स्टेट एक्साइज ड्यूटी और वेट में 867 करोड़ की वृद्धि हुई। अगले वित्तीय वर्ष में 300 करोड़ की वृद्धि का अनुमान है।
मुख्यमंत्री ने कहा 14वें वित्त वर्ष की सिफारिश पर 2015 से 2019 तक 40624 करोड़ रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (RDG) में मिले थे इस हिसाब से हर साल 8 हजार करोड़ मिले थे।
साल 2020 से 2025 के बीच RDG 40624 करोड़ से घटकर 37199 करोड़ रह गई।
मुद्रास्फीति बढ़ने के हिसाब से यह 30 हजार करोड़ से भी कम है। उन्होंने कहा कि 2020-21 में RDG में हिमाचल को 10249 करोड़ मिले थे।
2024-25 में 6258 करोड़ मिलेंगे सीएम ने कहा 14वें वित्त वर्ष की सिफारिश पर 2015 से 2019 तक 40624 करोड़ रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (RDG) में मिले थे।
यानी हर साल 8 हजार करोड़ मिले थे। 2020 से 2025 के बीच RDG 40624 करोड़ से घटकर 37199 करोड़ रह गई। मुद्रास्फीति बढ़ने के हिसाब से यह 30 हजार करोड़ से भी कम है।

उन्होंने कहा कि 2020-21 में RDG में हिमाचल को 10249 करोड़ मिले थे। 2024-25 में 6258 करोड़ मिलेंगे जबकि साल 2025-26 में यह कम होकर 3257 करोड़ रह जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को 76185 करोड़ रुपए का ऋण पिछली सरकार से विरासत में मिल़ा और 12266 करोड़ रुपए ब्याज भुगतान, 8087 करोड़ ऋण वापसी पर खर्च किए। करंट फाइनेंशियल ईयर में उनकी सरकार ने 29046 करोड़ रुपए का ऋण लिया।
इसमें से 8 हजार करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए बचे, जबकि 70 प्रतिशत लोन की राशि पुराने कर्ज का मूलधन और ब्याज चुकाने पर खर्च की गई है।
भैंस और गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6-6 रुपये की बढ़ोतरी
गाय के दूध का मूल्य सरकार ने 45 से बढ़ाकर 51 और भैंस के दूध का मूल्य 55 से बढ़ाकर 61 रुपये किया
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट अनुमान में की घोषणा
प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया
प्राकृतिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया
सुक्खू ने बजट अनुमान में की घोषणा जिला हमीरपुर में स्पाइस पार्क का निर्माण किया जाएगा
पूर्व यूपीए सरकार में नादौन की बड़ा पंचायत में किया गया था स्पाइस पार्क का शिलान्यास
भाजपा सरकार ने केंद्र में सत्ता संभालने के बाद इस स्पाइस पार्क को रद्द कर दिया था
अब राज्य सरकार खुद इस स्पाइस पार्क को बनाएगी
कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया
बजट के मुख्य बिंदु
भैंस और गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6-6 रुपये की बढ़ोतरी
गाय के दूध का मूल्य सरकार ने 45 से बढ़ाकर 51 और भैंस के दूध का मूल्य 55 से बढ़ाकर 61 रुपये किया
प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया
प्राकृतिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने बजट अनुमान में की घोषणा
जिला हमीरपुर में स्पाइस पार्क का निर्माण किया जाएगा। पूर्व यूपीए सरकार में नादौन की बड़ा पंचायत में किया गया था स्पाइस पार्क का शिलान्यास भाजपा सरकार ने केंद्र में सत्ता संभालने के बाद इस स्पाइस पार्क को रद्द कर दिया था। अब राज्य सरकार खुद इस स्पाइस पार्क को बनाएगी।
कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया
20 हजार से अधिक मछुआरों, मछली पालक कृषकों को बड़ी राहत
अब 15 फीसदी की जगह साढ़े 7 फीसदी रॉयल्टी ली जाएगी
नई नाव खरीदने में सरकार सब्सिडी देगी
मुख्यमंत्री ने बजट अनुमानों में की घोषणा
पौधरोपण के लिए प्रदेश सरकार लाई राजीव गांधी वन सम्बर्धन योजना
महिला मंडलों और युवक मंडलों को पौधरोपण के लिए सालाना 2.40 लाख रुपये दिए जाएंगे
कांगड़ा जिला को अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट मैप पर लाने के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट का समयबद्ध विस्तारीकरण होगा
नए वित्तीय वर्ष में 3000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान
बल्ह एयरपोर्ट का मामला एयरपोर्ट अथॉरिटी के समय उठाया जाएगा
नादौन में वेलनेस व राफ्टिंग सेंटर खुलेंगे
युवाओं को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना शुरू होगी
हिमाचल में नए ब्लॉकों का पुनर्गठन होगा, लोगों की सुविधा के मद्देनजर सरकार का निर्णय
मनरेगा की मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपये वृद्धि की गई
इन मजदूरों के विकास व उत्थान के लिए नए वित्त वर्ष में योजना लागू की जाएगी
3000 डीजल टैक्सी वाहनों को ई-टैक्सी, ई-रिक्शा में परिवर्तित किया जाएगा
1000 बस रूट युवाओं को प्रदान किया जाएगा
हमीरपुर जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में ई-वाहन प्रदान किये जायेंगे
बीडीसी चेयरमैन को 12000, वाइस चेयरमैन को 9000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा
जिला परिषद चेयरमैन को अब 25000, वाइस चेयरमैन को 19000 व सदस्य को 8300 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा
मुख्यमंत्री सड़क योजना में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान
नए वित्त वर्ष में राजस्व विभाग का चरणबद्ध डिजिटाइजेशन होगा
सामाजिक सुरक्षा पेंशन
37 हजार नए लाभार्थी शामिल किए जाएंगे, 67 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान बजट में किया गया
40 फीसदी या अधिक दिव्यांग होने पर भी पेंशन मिलेगी
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 तक चरणबद्ध तरीके से पात्र महिलाओं को राशि प्रदान की जाएगी
बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली दो बेटियों के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू होगी
बेटी के जन्म पर 25000 रुपये बीमा कराया जाएगा
18925 आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के स्कूलों में रिलोकेट किया जाएगा
ये केंद्र अब आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूल कहलायेंगे, इनमें 3 से 6 साल के बच्चों की देखभाल की जाएगी
इन केंद्रों में पूर्व पोषाहार को और पौष्टिक बनाया जाएगा
जिला स्तर पर पौष्टिक आहार की खरीद की शक्तियां प्रदान की जाएंगी
नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ गठित होगी
एंटी ड्रग बिल विधानसभा में लाया जाएगा
राजगढ़, कंडाघाट में नए अग्निशमन केंद्र खोले जाएंगे
अग्निशमन विभाग के कंडम दमकल वाहन स्क्रैप होंगे
[17/03, 13:39] Gain Thakur: अंतरजातीय विवाह पर 50 हजार के बजाय अब 2 लाख रुपये मिलेंगे।
हमीरपुर के नादौन और बिलासपुर के लुहनू में बनेंगे खेल हॉस्टल
मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना में लचीलापन लाया जाएगा
योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया
इससे छोटे दुकानदार अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ा सकेंगे
मुख्यमंत्री जी ने सदन में बताया कि उन्हें धर्मशाला दौरे के दौरान कचहरी बाजार में मिली दुकानदार बेटी से यह योजना लाने का विचार आया
नगर निगम महापौर को 25000, उपमहापौर को 19000, पार्षद को 9400 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे
39 नई डायलिसिस यूनिट 45 करोड़ रुपये की लागत से अस्पतालों में शुरू की जाएंगी
पीजी कर रहे डॉक्टरों की स्टाइफंस राशि 1 लाख रुपये की गई
आउटसोर्स ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के मानदेय में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना लागू होगी
70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर परीक्षण करेंगे
इन बुजुर्गों को घर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी
नशे में लिप्त युवाओं के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बोर्ड गठित किया जाएगा
एम्स दिल्ली व पीजीआई चंडीगढ़ के परामर्श से नशे का दुरुपयोग रोकेंगे