IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

किन्नौर में प्रोजेक्ट के फिल्टर इनलेट चैनल में गिरा “हिम तेंदुआ” वन विभाग ने सफलतापूर्वक किया बचाव

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, भाभानगर /किन्नौर

वन विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से एक दुर्लभ हिम तेंदुए (Snow Leopard) को सुरक्षित बचाया, जो संजय जल विद्युत परियोजना (120 मेगावाट) भाभानगर के फिल्टर इनलेट चैनल में गिर गया था।

सूचना मिलते ही किन्नौर वन मंडल की टीम तुरंत मौके पर पहुँची, जबकि रामपुर वन मंडल से एक रैपिड रेस्क्यू टीम तकनीकी सहायता के लिए रवाना की गई।

शिमला वन्यजीव मंडल ने विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया, और जिला प्रशासन किन्नौर, फायर विभाग भाभानगर तथा अन्य स्थानीय एजेंसियों ने बचाव उपकरण व लॉजिस्टिक सहयोग उपलब्ध करवाया।

बहु-स्तरीय बचाव योजना में जानवर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रही। पहले चरण में हिम तेंदुए को अपने बल पर बाहर आने के लिए सहयोग प्रदान किया गया, जबकि ट्रैंक्विलाइज़ (बेहोश कर निकालना) या मैनुअल रेस्क्यू को अंतिम विकल्प के रूप में रखा गया।

प्रारंभ में संकोच दिखाने के बाद, हिम तेंदुए ने अद्भुत फुर्ती और शक्ति का परिचय देते हुए धीरे-धीरे ऊपर चढ़कर बाहर निकलने में सफलता प्राप्त की। कुछ समय तक वह परापेट दीवार पर गरिमा के साथ चलता रहा और तत्पश्चात पास के जंगलों की ओर लौट गया।

हिम तेंदुए सामान्यतः सूखे ट्रांस-हिमालयी क्षेत्रों जैसे हांगरांग घाटी में पाए जाते हैं। इसका मध्यम आर्द्र क्षेत्र (मिड-वेट जोन) भाबा घाटी में पाया जाना जैव विविधता की दृष्टि से अत्यंत शुभ संकेत है। यह घटना प्रजाति के आवास विस्तार और पारिस्थितिक संतुलन की दिशा में सकारात्मक संकेत देती है।

इस बचाव अभियान में वन विभाग के अग्रिम मोर्चे पर कार्य करने वाले कर्मियों में आर.एफ.ओ. परम नंद, बी.एफ.ओ. उदय लश्टी, वन रक्षक नीरज वर्मा, विकास नेगी, सुरेन्दर ढाली (वन्यजीव), दिनेश ठाकुर (वन्यजीव), और विक्रम चौहान शामिल रहे। इनके साथ-साथ फायर विभाग भाभानगर, एच.पी.एस.ई.बी. वांगटू, पुलिस चौकी कटगांव तथा जिला प्रशासन किन्नौर का भी विशेष योगदान रहा।

Share from A4appleNews:

Next Post

वाह- NJHPS ने हासिल किया 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान

Sat Nov 1 , 2025
एप्पल न्यूज, झाकड़ी भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को ऊर्जा-स्वावलंबन की दिशा में सुदृढ़ करने हेतु निरंतर अपनी उत्कृष्टता के शिखर को स्पर्श करता रहा है। इसी क्रम में एनजेएचपीएस ने अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट […]

You May Like

Breaking News