IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

वाह- NJHPS ने हासिल किया 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, झाकड़ी

भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को ऊर्जा-स्वावलंबन की दिशा में सुदृढ़ करने हेतु निरंतर अपनी उत्कृष्टता के शिखर को स्पर्श करता रहा है।

इसी क्रम में एनजेएचपीएस ने अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट (MU) का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन कर अपनी उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है।

यह आँकड़ा एनजेएचपीएस के इतिहास का अक्तूबर माह का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन है, जिसने वर्ष 2020-21 में दर्ज 559.484 मिलियन यूनिट (MU) के पूर्ववर्ती दूसरे सर्वाधिक मासिक कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया है।

हालांकि, एनजेएचपीएस ने अक्तूबर माह में अब तक का सर्वोच्च उत्पादन 660.778 मिलियन यूनिट (MU) है, जो वर्ष 2010-2011 में दर्ज किया गया था।

परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस राजीव कपूर ने एसजेवीएन प्रबंधन के दूरदर्शी नेतृत्व, सतत मार्गदर्शन और संस्थागत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

साथ ही, उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय परियोजना के सभी कर्मियों की अनवरत मेहनत, दृढ़ प्रतिबद्धता और उच्च तकनीकी दक्षता को दिया।

उन्होंने विशेष रूप से संचालन एवं अनुरक्षण इकाई तथा नाथपा बाँध प्रबंधन दल की निरंतर सतर्कता, टीम भावना और उत्कृष्ट कार्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्हीं के सामूहिक प्रयासों से यह सफलता संभव हो पाई है।

एसजेवीएन प्रबंधन ने भी परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस राजीव कपूर तथा समस्त एनजेएचपीएस टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए सभी कर्मियों के समर्पण, एकजुटता और अनुकरणीय कार्यदक्षता की सराहना की।

Share from A4appleNews:

Next Post

समग्र शिक्षा का बड़ा कदम, 171 विज्ञान प्रवक्ताओं को IIM सिरमौर से मिलेगा STEM प्रशिक्षण

Sat Nov 1 , 2025
I IM में स्कूली प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण देंगे  IIT मंडी, दिल्ली और रुड़की के एक्सपर्ट  एप्पल न्यूज, शिमलाहिमाचल प्रदेश के स्कूली बच्चों में नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समस्या समाधान क्षमता विकसित करने के लिए समग्र शिक्षा ने STEM (Science, Technology, Engineering, Mathematics) प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसे प्रभावी ढंग से लागू करने […]

You May Like

Breaking News