एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे संजय कुंडू हिमाचल के नए डीजीपी बन गए है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे संजय कुंडू का डीजीपी बनना तय माना जा रहा था।
शनिवार को पुलिस मुख्यालय में संजय कुंडू को मरडी ने डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया है। अब संजय कुंडू के डीजीपी बनते ही आईएएस कैडर के स्थानीय आयुक्त दिल्ली, प्रमुख सचिव विजिलेंस, प्रमुख सचिव आबकारी एवं कराधान के अलावा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जैसे ताकतवर पद खाली हो गए हैं।
एक तरफ़ एसआर मरडी ने संजय कुंडू को बधाई दी ओर कहा कि कुंडू डीजीपी के रूप में बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे। वहीं संजय कुंडू ने कहा कि कारोना संकट के बीच पुलिस ने बेहतर काम किया है उम्मीद है कि आगे भी पुलिस बेहतर काम करेगी।
हिमाचल में 20 हज़ार पुलिस कर्मी है। अपराध से निबटने के लिए सभी सहयोग करेंगे। क़ानून व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे। सरकार का मार्गदर्शन मिलेगा आगे बढ़ेंगे।