IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

मोदी सरकार की प्रभावी आर्थिक नीतियों से एफ़डीआई प्रवाह 43.85 अरब डॉलर पर:अनुराग ठाकुर

2020-21 के चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह में देश में एफडीआई का प्रवाह 37 प्रतिशत बढ़ा

एप्पल न्यूज़, हमीरपुर

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मोदी सरकार की प्रभावी आर्थिक नीतियों से 2020-21 के चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह में देश में एफडीआई का प्रवाह 37 प्रतिशत बढ़कर 43.85 अरब डॉलर के पार जाने पर हर्ष व्यक्त किया है व इन सुधारों से निकट भविष्य में दोहरे अंक की विकास दर हासिल करने की उम्मीद जताई है।

अनुराग ठाकुर ने कहा” कोरोना आपदा जैसे कठिन समय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारतीय अर्थव्यवस्था तेज़ी से पटरी पर लौट रही है।मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने के के लिए हर आवश्यक कदम उठाए हैं। मोदी सरकार की प्रभावी व साहसिक आर्थिक नीतियों के चलते ही 2020-21 के चालू वित्त वर्ष के पहले आठ के दौरान कुल एफडीआई (पुन: निवेश की गई आय सहित) 22 प्रतिशत बढ़कर 58.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। एफडीआई इक्विटी प्रवाह चालू वित्त वर्ष के पहले आठ में 43.85 अरब डॉलर रहा है। यह किसी वित्त वर्ष के पहले आठ माह का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

पिछले वित्त 2019-20 के पहले आठ की तुलना में यह 37 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले आठ माह में देश में 32.11 अरब डॉलर का एफडीआई आया था।पिछले वित्त 2019-20 के पहले आठ की तुलना में यह 37 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने एफडीआई नीति सुधारों के मोर्चे पर जो कदम उठाए हैं, उनसे देश में विदेशी निवेश का प्रवाह बढ़ाने में मदद मिली है”

आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत बनी हुई है। मोदी राज में विदेशी निवेशकों ने लगातार भारत पर अपना भरोसा बनाए रखा है) भारतीय शेयर बाजारों में 2020 के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (फॉरेन इंस्टीट्यूटशल इन्वेस्टमेंट,एफआईआई) से 23 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश मिला जो कि उभरते बाजारों में सबसे ज्यादा है।

साल 2020 में जनवरी से दिसंबर तक एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में कुल 1.6 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया। यह लगातार दूसरा साल है जबकि उभरते बाजारों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में सबसे ज्यादा एफआईआई निवेश हुआ।2019 की तुलना में यह 63 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है”

Share from A4appleNews:

Next Post

CM के साथ विधायक प्राथमिकताओं की बैठकों का आयोजन 8 व 9 फरवरी को

Fri Jan 29 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वार्षिक बजट 2021-22 में विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में विधायकों के साथ दो दिवसीय बैठकों का आयोजन 08 व 09 फरवरी, 2021 को हिमाचल प्रदेश सचिवालय आर्मजडेल भवन के […]

You May Like

Breaking News